एप डाउनलोड करें

पीठासीन अधिकारी ने BJP के पक्ष में वोट डलवाया : सपा ने की चुनाव आयोग से शिकायत

उत्तर प्रदेश Published by: Paliwalwani Updated Thu, 10 Feb 2022 07:54 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उत्तर प्रदेश. उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए मतदान चल रहे हैं। इस बीच समाजवादी पार्टी ने कई जगहों पर वोट में गड़बड़ी को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की है। सपा ने आरोप लगाया है की एक बुजुर्ग से पीठासीन अधिकारी ने कमल पर वोट दलवा दिया जबकि वो साइकिल पर वोट देना चाहता था। जबसे मतदान शुरू हुआ है तबसे लगातार सपा की तरफ से चुनाव आयोग को शिकायत मिल रही है। समाजवादी पार्टी ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखकर शिकायत की है।

सपा ने कहा है कि आगरा जनपद विधानसभा क्षेत्र-94 बाह के बूथ संख्या 126 पर 79 वर्षीय एक बुजुर्ग साइकिल पर वोट देना चाहता था, परंतु वहाँ मौजूद कर्मचारियों ने उनका वोट कमल पर डलवा दिया। इस मामले पर सपा ने त्वरित एक्शन लेने की मांग की है ताकि निष्पक्ष चुनाव हो सके।

एक और शिकायत में सपा ने कहा है कि गौतम बुद्ध नगर की दादरी विधानसभा के बूथ के अंदर पीएम मोदी की तस्वीर लगाई गई है। ऐसा करके मतदाताओं के वोट को प्रभावित किया जा रहा है।

एक और शिकायत में सपा ने कहा है कि जनपद मेरठ के विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 26 पर मतदाता के पास पर्ची होने के बाद भी उसे वोट देने नहीं दिया गया।

सपा ने कहा कि नोएडा-61 विधानसभा बूथ संख्या 540 पर पुलिस भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में कार्य कर रही है और मतदाताओं को वोट डालने से रोका जा रहा है। सपा ने एक्शन की मांग करते हुए पुलिस अधिकारी को बदलने की मांग की है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next