एप डाउनलोड करें

मऊ में बड़ा हादसा : ईदगाह की दीवार गिरने से मलबे में दबे 21 लोग, 4 की मौत

उत्तर प्रदेश Published by: paliwalwani Updated Fri, 08 Dec 2023 08:11 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

मऊ :

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले (Mau district of Uttar Pradesh) में शुक्रवार शाम बड़ा हादसा हो गया. घोसी रेलवे स्टेशन के पास ईदगाह की दीवार गिरने से करीब 21 महिलाएं और बच्चे मलबे में दब गए. ये महिलाएं हल्दी की रस्म निभाने जा रही थीं, तभी यह हादसा हो गया. सूचना मिलने पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कराया.

हादसे में तीन महिलाएं और एक बच्चे की मौत हो गई है. फिलहाल अभी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. जेसीबी की मदद से मलबे को हटाकर लोगों को निकाला जा रहा है. अब तक 21 लोगों मलबे से निकालकर हॉस्पिटल रेफर किया गया है. इनसे से सभी की हालत नाजुक है.

जानकारी के मुताबिक, घोसी रेलवे स्टेशन के पास रहने वाले एक परिवार के यहां शादी थी. शुक्रवार शाम के समय परिवार की महिलाएं, रिश्तेदार और बच्चे हल्दी की रस्म निभाने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान ईदगाह की जर्जर दीवार भरभराकर गिर गई और महिलाएं उसी में दब गईं. जो महिलाएं बच गईं, वो चीख-पुकार मचाने लगीं. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना थाना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कराया.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next