एप डाउनलोड करें

खाना बनाते समय LPG सिलेंडर में हुआ ब्लास्ट, नाबालिग बहनों की मौत

उत्तर प्रदेश Published by: Paliwalwani Updated Sun, 06 Feb 2022 05:27 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उत्तरप्रदेश. गाजियाबाद में सिलेंडर फटने से नाबालिग भाई-बहनों की झुलसकर मौत हो गई. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि मरने वालों की पहचान रूबी (5) और रानी (4) के रूप में की गयी है. उन्होंने बताया कि घटना बृहस्पतिवार रात की है जब बच्चियों की मां ममता ने गैस चूल्हा जलाने की कोशिश की लेकिन रबर के पाइप में आग लग गई जिससे सिलेंडर फट गया.

उन्होंने बताया कि यह घर मध्य प्रदेश के सागर जिले के मूल निवासी ब्रजेश का है, जो वहां अपनी पत्नी ममता और छह बेटियों के साथ रहता है. आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया. वहीं, पड़ोसियों ने मरने वाली लड़कियों की बहनों को लकड़ी की सीढ़ी से बचाया. उन्होंने बताया कि मुस्कान (12), मनीषा (10), अंशिका (9) और एक वर्षीय लक्ष्मी को पड़ोसियों ने बचा लिया. स्थानीय लोगों ने यह भी शिकायत की कि दमकल को मौके पर पहुंचने में काफी समय लग गया. नगर पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल ने कहा कि एक प्रशासनिक अधिकारी ने परिवार को आश्वासन दिया है कि आदर्श आचार संहिता हटने के बाद उन्हें मुआवजा दिया जाएगा.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next