एप डाउनलोड करें

अखिलेश-पुष्‍पराज जैन के यहां छापा मारना था, गलती से BJP ने अपने ही आदमी पीयूष जैन पर रेड मरवा दी, मामले को दिया नया मोड़

उत्तर प्रदेश Published by: Paliwalwani Updated Tue, 28 Dec 2021 08:54 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उत्‍तर प्रदेश के कारोबारी पीयूष जैन के यहां छापेमारी पर अब सियासत भी जमकर हो रही है। मंगलवार को जहां गृह मंत्री अमित शाह ने इस मुद्दे को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधा, वहीं, अखिलेश यादव ने उन्‍नाव में पीयूष जैन को बीजेपी का ही आदमी बता दिया।

पीयूष जैन बीजेपी का आदमी है, सपा का उससे लेना-देना नहीं

कानपुर के इत्र कारोबारी पीयूष जैन के छापेमारी के सवाल पर समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, ‘देखिए सरकार से क्‍या गलती हुई है? गलत जगह छापा मार दिया। बीजेपी ने अपने ही कारोबारी पर छापा मार दिया। उसकी जानकारी निकलवाइए अगर एक-एक भाजपा नेता का नाम निकले तो बताइएगा। वो पीयूष जैन… जिनके घर में छापा पड़ा है… जिनके यहां अभी भी नोट निकल रहे हैं… अब तो नोट निकलना बंद हो गए… दीवारों से नोट निकल रहे हैं… बेसमेंट में नोट निकल रहे हैं… उसका जिम्‍मेदार कौन है?’

इत्र कारोबारी पुष्‍पराज जैन है, गलती से पीयूष के यहां छापा मार दिया

अखिलेश यादव ने पीयूष जैन छापेमारी मामले को एकदम नया मोड़ देते हुए कहा, ‘वो छापा मारना चाहते थे इत्र वाले के यहां, उसका नाम था पुष्‍पराज जैन। इनका नाम था पीयूष जैन। लगता है डिजिटल इंडिया की गलती हो गई। पुष्‍पराज जैन की जगह पीयूष जैन आ गए।’

पीयूष जैन के मामले पर अखिलेश यादव ने कहा, ‘पुष्‍पराज जैन ने जो इत्र बनाया था। आप लोगों के माध्‍यम से… पत्रकार साथियों के माध्‍यम से… ये प्रचार किया गया कि वो समाजवादी पार्टी का आदमी है। दोपहर आते-आते पत्रकारों को भी पता चल गया कि समाजवादियों से इसका कोई लेना-देना नहीं है। तो वो भी पलट गए… दोपहर के बाद तक। सुबह तो यही हेडलाइन यही चल रही थी कि समाजवादी पार्टी का इत्र कारोबारी। लेकिन मुझे खुशी है कि दोपहर आते-आते पत्रकार साथी भी समझ गए कि सपा का इससे लेना-देना नहीं है।’

कुल मिलाकर अखिलेश यादव का कहना है कि इनकम टैक्‍स और जीएसटी डिपार्टमेंट को पुष्‍पराज जैन के यहां छापा मारना था, जो कि इत्र कारोबारी हैं, लेकिन दोनों के नाम में जैन होने के चलते पीयूष जैन के यहां छापा मार दिया। अखिलेश यादव के मुताबिक, पीयूष जैन बीजेपी का ही आदमी है।

अमित शाह ने पूछा अखिलेश यादव से सवाल

उधर, मंगलवार को हरदोई में जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने सपा पर वार करते हुए कहा, ‘समाजवादी पार्टी ABCD ही उल्‍टी है। इनके A का मतलब है- अपराध और आतंक। B का मतलब है- भाई भतीजावाद। C का मतलब है करप्‍शन और D का मतलब है दंगा।

अमित शाह ने कहा, ‘अभी हाल ही में समाजवादी पार्टी के मुखिया के करीबी के पास से इनकम टैक्स की रेड में ₹250 करोड़ रुपये मिले… सपा मुखिया प्रदेश की जनता को बताएं कि कहाँ से आया ये पैसा? ये उत्तर प्रदेश की गरीब जनता से लूटा हुआ पैसा है।

इंडिया टुड की रिपोर्ट के मुताबिक, पीयूष जैन के यहां 257 करोड़ कैश, कई किलो सोना, चांदी तो मिला ही है, इसके अलावा कन्‍नौज स्थित पीयूष जैन के पैतृक निवास में 18 लॉकर और 500 चाबियां भी मिली हैं। छापेमारी में मिले दस्‍तावेजों से पता चला है कि उसके पास 16 बहुत महंगी प्रॉपर्टी भी हैं। इनमें 4 कानपुर, 7 कन्‍नौज, 2 मुंबई और 1 दिल्‍ली में हैं। पीयूष जैन के पास से दुबई में भी दो प्रॉपर्टी मिली हैं।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next