एप डाउनलोड करें

जयमाल के दौरान फ्री में दावत खाने पहुंचा, फिर पकड़ा लड़की का हाथ… भागे दूल्हा-दुल्हन

उत्तर प्रदेश Published by: Paliwalwani Updated Wed, 08 Feb 2023 08:51 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

पीलीभीत : 

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में जयमाल के दौरान डीजे का मंच अखाड़े में तब्दील हो गया. देखते ही देखते कहासुनी मारपीट और पथराव में बदल गई. जयमाल के लिए पहुंचे दूल्हा-दुल्हन भी अपनी जान बचाकर भागे. घटना में करीब 8 लोग गंभीर रुप से जख्मी हुए. डोली उठने से पहले ही एंबुलेंस शादी समारोह में पहुंची. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.

वहीं, तीन अन्य की हालत नाजुक होने पर बरेली के हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. शादी में शामिल लोगों के मुताबिक, डीजे में डांस के दौरान एक युवक का हाथ लड़की से टच हो गया था, जिसकी वजह से बवाल हुआ. वहीं, तहरीर में आरोप है कि डीजे की आवाज को लेकर मारपीट और पथराव की घटना घटी है.

मामला थाना बिलसंडा का है. यहां स्थित अमन मैरिज हॉल में मंगलवार रात 11 बजे शादी समारोह का आयोजन हुआ. सभी रस्में रीति-रिवाज के हिसाब से निभाई जा रही थी. वर और वधू पक्ष के लोग रस्मों को अदा करने में लगे रहे. तभी जयमाल मंच के पास ही डीजे पर डांस का प्रोग्राम शुरू हुआ. शादी में मौजूद लोगों के मुताबिक, डीजे मंच पर एक युवक का हाथ डांस कर रही लड़की से टकरा गया. इसके बाद डांस मंच अखाड़े में बदल गया. युवक की लड़की के परिजनों से कहासुनी शुरु हो गई. जिसके बाद डांस मंच पर पहुंचे युवक के परिजनों ने ईंट-पत्थर फेंकने शुरु कर दिए. उधर, पथराव के बीच जयमाल के मंच पर पहुंचे दूल्हा-दुल्हन भी जान बचाकर भागे. पथराव में करीब 8 लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next