Boyfriend High Voltage Drama Case: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के घुघुली थाना क्षेत्र के बेलवा टिकर गांव से एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई। प्रेमिका की शादी कहीं और तय हो जाने से नाराज प्रेमी ने जमकर ड्रामा किया।
नाराज प्रेमी मोबाइल टॉवर पर चढ़ कर प्रेमिका से शादी करने की जिद करने लगा और धमकी देने लगा कि अगर उसकी बात नहीं मानी गई तो वे कूदकर जान दे देगा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को समझाया और सुरक्षित नीचे उतारकर थाने ले गई।
मामला यूपी के महराजगंज जिले के घुघुली थाना क्षेत्र का है। जहां बुधवार 2 अप्रैल को एक युवक प्रेमिका की शादी कहीं और तय हो जाने से मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया। उसने प्रेमिका से शादी करने की जिद पकड़ ली और धमकी देने लगा कि अगर उसकी बात नहीं मानी गई तो वे कूदकर जान दे देगा।
घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। परिजन और स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और युवक को समझाने-बुझाने का प्रयास करने लगे। लेकिन वे किसी की बात सुनने को तैयार नहीं था। युवक बार-बार आत्महत्या करने की धमकी देता रहा, जिससे लोगों की चिंता बढ़ गई।
सूचना मिलने पर घुघुली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर युवक को शांत कराने की कोशिश की। परिजनों ने उसे हर तरह से समझाने का प्रयास किया। लेकिन वे टॉवर से नीचे उतरने को तैयार नहीं हुआ। इस दौरान भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और युवक को देखने लगे।
पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार युवक को किसी तरह समझा-बुझाकर नीचे उतारा। युवक को सुरक्षित नीचे लाने के बाद पुलिस उसे थाने ले गई, जहां उससे पूछताछ की गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और युवक को सुरक्षित परिजनों को सौंप दिया गया है।