अयोध्या. रामनगरी अयोध्या में दीपोत्सव पर रामनगरी पर सुरक्षा घेरा अभेद्य रहेगा। चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। इस दौरान लगभग 5,000 पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभालेंगे। इनमें लखनऊ, कानपुर, बनारस, गोरखपुर जोन से भी लगभग 1500 पुलिसकर्मी मुस्तैद रहेंगे। पुलिस अधिकारियों ने श्रद्धालुओं से बेहतर व्यवहार रखते हुए ड्यूटी संभालने को लेकर दिशा-निर्देश दिया है।
दीपोत्सव पर मुख्यमंत्री के अलावा अन्य कई विशिष्ट अतिथियों का दौरा भी प्रस्तावित है। इसे लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। अयोध्या धाम को जोन व सेक्टर में बांटा गया है। अपर पुलिस अधीक्षक व पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारियों को इनकी निगरानी की जिम्मेदारी दी गई है।