उज्जैन : मंगलवार को महाशिवरात्रि पर हर ओर बम बम लहरी की धुन से माहौल शिवमय बना हुआ था. बाबा की नगरी उज्जैन ने इस महापर्व पर 21 लाख दीपों से जगमगाकर एक रिकॉर्ड बनाया. आपको बता दें इसके पहले रामनगरी में ये रिकार्ड बन चुका है.
इस रिकार्ड में रामघाट पर 11 लाख, बाबा महाकाल के प्रांगड़ समेत आसपास 9 लाख दीपक जलाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया गया. वहीं इस खास मौके पर सीएम शिवराज सपत्नीक साधना सिंह के साथ मौजूद रहे. बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना के बाद शिव ज्योति अर्पणम महोत्सव की शुरूआत हुई. एक साथ 21 लाख दीपक जलते ही उज्जैन ने एक नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज किया. उसके बाद सीएम शिवराज ने वर्ल्ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट लिया.
इस दौरान शिव की भक्ति में लीन सीएम शिवराज ने कहा कि हर साल इसी तरह महाशिवरात्रि मनाई जाएगी. गुड़ी पड़वा पर उज्जैन शहर का जन्मोत्सव मनेगा. साथ ही सीएम शिवराज ने यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों की सुरक्षित वापसी की प्रार्थना की.