एप डाउनलोड करें

उज्जैन : ATM की तरह पैसे डालते ही निकलेंगे लड्डू!, महाकाल मंदिर में प्रसाद के लड्डुओं के लिए नई व्यवस्था की तैयारी

उज्जैन Published by: Pushplata Updated Wed, 11 Sep 2024 12:07 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

Ujjain Mahakal Mandir Laddu Prasad: बाबा महाकाल के भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब उज्जैन महाकाल में बटने वाला लड्डुओं का प्रसाद आटोमेटेड मशीन से बांटने की तैयारी चल रही है। इससे भक्तों को 24 घंटे प्रसाद उपलब्ध रहेगा।

रोजाना 40 क्विंटल प्रसाद का विक्रय

महाकाल मंदिर समिति द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार चिंतामन स्थित प्रसाद निर्माण इकाई में बाबा महाकाल के लिए लड्डू का प्रसाद बनाया जाता है। यहां औसतन 40 से 45 क्विंटल लड्डू रोज बनाए जाते हैं। मंदिर के काउंटरों से डेली 30 से 40 क्विंटल प्रसाद की बिक्री होती है।

भक्त दान करेंगे ओटोमे​टेड लड्डू मशीन

आपको बता दें मंदिर में एक दानदाता द्वारा मंदिर प्रशासन को ऑटोमेटेड मशीन भेंट करने का प्रस्ताव दिया है। अगर मंदिर प्रबंधन इस पर विचार करता है तो भक्तों को प्रसाद के लिए सुविधा हो जाएगी। आपको बता दें वर्तमान में महाकाल मंदिर समिति द्वारा परिसर स्थित काउंटरों से भगवान महाकाल के भोग प्रसाद के लिए लड्डू का विक्रय किया जाता है।

एटीएम की तरह करेगा काम

एक भक्त द्वारा मंदिर में आटोमे​टेड मशीन दान करने की चर्चा है। अगर ऐसा होता है तो भक्तों को एटीएम की तरह पैसे डालते ही लड्डू का पैकेट मिल जाएगा। जानकारी के अनुसार सबसे पहले परिसर आठ काउंटरों पर ये मशीनें लगाई जाएगीं। यदि इसका प्रयोग सफल रहता है तो इसके बाद महाकाल महालोक सहित अन्य कई स्थानों पर इसे लगाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

महाकाल के लड्डू प्रसाद की पूरे में मांग

आपको बता दें महाकाल मंदिर परिसर में रोजाना 30 से 40 क्विंटल लड्डू प्रसाद की बिक्री होती है। मध्यप्रदेश के अलावा देशभर में भगवान महाकाल के लड्डू प्रसाद की बहुत डिमांड है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next