उज्जैन । श्री चारभुजा पैदल यात्री संघ इंदौर के द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी इंदौर से आराध्य प्रभु श्री चारभुजानाथ जी की पैदल यात्रा का इंदौर नगर का भ्रमण करते हुए उज्जैन पहुंची जहां प्रभु भक्तों का अतिथि सत्कार महाकाल की नगरी में जोरदार हुआ। यात्रा का अभिवंदन स्वागत ब्रह्मलीन श्री छगनलाल जी पालीवाल के सुपुत्र कुंदन पालीवाल द्वारा उनके प्रतिष्ठान पालीवाल डेरी पर समस्त पद यात्रियों का किया गया। इस शुभ अवसर पर सर्वश्री पालीवाल ब्राह्मण समाज उज्जैन अध्यक्ष लालूराम दवे, मंत्री मांगीलाल पुरोहित, केशुलाल पुरोहित एवं समाज के अन्य गणमान्यजनों ने स्वागत किया गया। उल्लेख है कि पालीवाल डेरी पर विगत कई वर्षों से पद यात्रियों का शानदार अभिवंदन करते हुए स्वागत किया। पालीवाल ब्राह्मण समाज उज्जैन ने महाकाल की नगरी से पदयात्रियों की सफल यात्रा की मंगल कामना करते हुए कोरोना संक्रमित बीमारी को खत्म करने के लिए प्रार्थना की।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-संतोष पालीवाल...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details… सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406