एप डाउनलोड करें

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी में योग प्रोटोकॉल का अभ्यास करवाया : अनिता पालीवाल

उदयपुर Published by: Paliwalwani Updated Fri, 03 Jun 2022 11:01 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उदयपुर : पतंजलि योगपीठ हरिद्वार द्वारा संचालित पतंजलि योग प्रचारक प्रकल्प उदयपुर की जिला प्रचारिका अनीता पालीवाल के निर्देशन में चलाई जा रही है. मीडिया प्रभारी विनोद कुमार रेगर ने पालीवाल वाणी को बताया कि आज योगाचार्य अनीता पालीवाल ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी में योग प्रोटोकॉल का अभ्यास करवाया. जिसमें भस्त्रिका व कपालभाति प्राणायामव खान पान के बारे में एवं एक्यूप्रेशर पॉइंट के संबंध में विस्तृत जानकारी दी.

योग शिक्षक नरेश पालीवाल ने प्रार्थना करके कक्षा कि शुरुआत की और अशोक कनेरिया (योग विस्तारक) द्वारा आठो प्राणायाम का अभ्यास करवाया. इस कक्षा में वरिष्ठ योग शिक्षक एवं संगठन मंत्री गिरिराज पालीवाल ने ध्यान के तीनों प्राणायाम एवं हास्यासन का अभ्यास करवाया योग शिक्षिका राजकुमारी पालीवाल ने शांति पाठ एवं नारे लगवाकर समापन करवाया.

स्थान : गायत्री चेतना,सेक्टर 4 (उदयपुर) 

समय-प्रात 5 : 30, 7ः00 तक

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next