एप डाउनलोड करें

पालीवाल अपडेट : सीएस एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम में सुश्री अंजली पालीवाल ने अर्जित की देशभर में 23 वी रैंक

उदयपुर Published by: Sangeeta Joshi-Sangeeta Paliwal Updated Thu, 04 Mar 2021 01:05 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उदयपुर ।  पालीवाल समाज के सक्रिय समाजसेवी श्री ओ पी पालीवाल (धामट), कुई-जोधपुर ने पालीवाल वाणी को बताया कि पालीवाल समाज में कई प्रतिभाओं ने पालीवाल एवं मेनारिया समाज को गौरवान्वित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। जो प्रतिभा हम से दुर रहती थी वो सोशल मीडिया के युग में त्वरित हमारे समाने नजर आ जाती हैं। आज इसी कारण समाज के कई प्रतिभाशाली बच्चों का हुनर देखकर हम सब भी गौरव महशूस कर रहे हैं। एक बार फिर ग्राम. पानेरियों की भागल तहसील गोगुंदा जिला उदयपुर, राजस्थान की मूल निवासी व वर्तमान में साबरमती में निवास करने वाली सुश्री अंजली पालीवाल ने भारतीय कंपनी सचिव संस्थान द्वारा 2020 में ली गयी सीए एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम परीक्षा में देशभर में 23 वां स्थान हासिल किया। सुश्री अंजली पालीवाल ने सीएस फाउंडेशन में भी देश भर में 17 वां स्थान अर्जित किया था। अंजली पालीवाल को पालीवाल वाणी सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने हार्दिक बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sangeeta Joshi-Sangeeta Paliwal...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next