एप डाउनलोड करें

Kanhaiya Lal Case : दो पाकिस्तानी नागरिकों समेत 11 लोगों के खिलाफ दायर की चार्जशीट

उदयपुर Published by: Paliwalwani Updated Fri, 23 Dec 2022 01:13 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उदयपुर : राजस्थान के उदयपुर में जून के महीने में एक दर्जी कन्हैयालाल की निर्मम हत्या कर दी गई थी. इस मामले में गुरुवार (22 दिसंबर) को बड़ा अपडेट सामने आया है. मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने दो मुख्य हमलावरों मोहम्मद रियाज अत्री और मोहम्मद गौस सहित 11 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है. चार्जशीट में दो पाकिस्तानी नागरिकों के भी नाम हैं.

बता दें कि 28 जून 2022 को राजस्थान के उदयपुर में सुप्रीम टेलर्स के संचालक कन्हैयालाल की धारदार हथियार से सिर कलम कर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी मोहम्मद गौस और रियाज मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया था.

एनआईए के एक प्रवक्ता ने कहा कि हत्या और इसके वीडियो का प्रसार देश भर में जनता के बीच दहशत और आतंक पैदा करने के लिए किया गया था. मामला शुरू में राजस्थान के उदयपुर जिले के धानमंडी पुलिस थाने में दर्ज किया गया था और बाद में एनआईए द्वारा इसे फिर से दर्ज किया गया था.

आरोपियों के खिलाफ जयपुर में एक विशेष एनआईए अदालत में भारतीय दंड संहिता, गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम और शस्त्र अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप पत्र दाखिल किया गया.

प्रवक्ता ने कहा, “जांच से पता चला है कि आतंकवादी गिरोह-मॉड्यूल के रूप में काम कर रहे आरोपी व्यक्तियों ने बदला लेने की साजिश रची (पूर्व बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा की पैगंबर मुहम्मद पर कथित टिप्पणी के खिलाफ).

आरोप पत्र में मामले में चार्जशीट किए गए लोगों में मोहम्मद रियाज अटारी, गौस मोहम्मद, मोहसिन खान, आसिफ हुसैन, मोहम्मद मोहसिन, वसीम अली, फरहाद मोहम्मद शेख, मोहम्मद जावेद, मुस्लिम खान उर्फ मुस्लिम रजा और पाकिस्तानी नागरिक सलमान और अबू इब्राहिम शामिल हैं. दोनों पाकिस्तानी नागरिक कराची के रहने वाले हैं.

वीडियो भी हुए थे वायरल

उल्लेखनीय है कि हत्या को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपियों ने कई वीडियो भी वायरल किए. एक लाइव था और दो वीडियो में वे जुर्म कबूलते हुए नजर आए. घटना के कुछ ही घंटो बाद राजसमन्द पुलिस ने दोनों को हाईवे पर दबोच लिया था.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next