उदयपुर. मेवाड़ पालीवाल मेनारिया नागदा एवं समस्त ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति उदयपुर, राजस्थान द्वारा गत वर्ष की भाँति इस वर्ष 2025 का नवीन कैलेंडर की कुल 1000 प्रतियो में संत एच.आर पालीवाल के सानिध्य मे छपवाने जा रही हैं. समिति के श्री प्रवीण व्यास ने पालीवाल वाणी को बताया कि 17 नवंबर 2024 को होने वाले परिचय सम्मेलन की परिचय पुस्तिका के साथ एक नवीन कैलेंडर 2025 सभी को मुफ्त वितरण किया जाएगा.
कैलंडर मे समिति पदाधिकारियों की जन्म दिनांक एवं कार्यकारिणी सदस्यों के फोटो सहित लिस्ट व बर्ष भर मे होने वाले कार्यक्रमों की एकत्रित जानकारी प्रकाशित कराई जा रही हैं. कैलेंडर 2 कलर में सुन्दर एवं आकर्षित प्रकाशित किया जायेगा. जिसका विमोचन नवरात्रि के बाद किया जायेगा. सहयोगकर्ता अगर सहयोग करना चाहते है, तो समिति से संपर्क कर सकते हैं, समिति अधिकांश कार्यक्रम निःशुल्क और आपके सहयोग से निरंतर कर रही हैं. उक्त जानकारी समाजसेवी श्री विष्णु शंकर पालीवाल ने दी.