एप डाउनलोड करें

समस्त ब्राह्मण एवं सर्व समाज सामुहिक विवाह समिति द्वारा सामुहिक विवाह में विवाहित सभी जोड़े मेरीज प्रमाण पत्र जमा करवाये

उदयपुर Published by: paliwalwani Updated Wed, 19 Feb 2025 11:07 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उदयपुर. समस्त ब्राह्मण एवं सर्व समाज सामुहिक विवाह समिति द्वारा गत 2 फरवरी 2025 को धूम धाम से 10 जोड़ों का विवाह आयोजन प्रात: 9 बजे से सांय : 6.00 बजे तक संपन्न हुआ.

महिला अध्यक्ष पूर्णिमा व्यास,समिति के श्री राकेश शाह ने पालीवाल वाणी को बताया कि संत श्री एच आर पालीवाल द्वारा विवाह के एक सप्ताह पूर्व शादी में भाग लेने वाले सभी जोड़ों को 1 -1 मेरीज प्रमाण पत्र वितरण किये गये, जिसमें से 7 -8 जोड़ों के भरे हुए कंपलीट फॉर्म जमा हो चुके हैं.

2- 3 फॉर्म अभी भी जमा होने बाकि हैं, जिसके लिये तुरन्त प्रभाव से फॉर्म भरकर संत श्री पालीवाल के पास जमा करवाये, ताकि ओन लाइन नगर निगम में एपप्लाइ कर मेरीज प्रमाण पत्र बनवाने की प्रक्रिया शुरू हो सके.

  • अधिक जानकारी के लिये सम्पर्क करें-संत श्री एच.आर. पालीवाल M. 9660983434
और पढ़ें...
विज्ञापन
Next