उदयपुर (राज.)। वर्ष 2016 की विदाई समारोह के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर का समापन सादगीपूर्ण तरीके के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर समारोह में सर्वश्री साहित्यकार शेख अब्दुल हमीद, सतीश आचार्य, संपत सुरीला, कुणाल आचार्य, गौरव पालीवाल और अन्य शिविरार्थियों के काव्यपाठ के साथ संपन्न हुआ।
शिविर की सफलता के लिए सर्वश्री कमलेश काह्ल्या, रमेश आमेटा, राकेश पुरी, शंकर चैधरी, संदीप नंदवाना, मधुसूदन आचार्य, जगदीश खण्डेलवाल, निरंजन पालीवाल आदि बधाई दी। मौजूद सभी सथियों के सहयोग से आपसी तालमेल, संवाद साहित्यकार रूचि के चलते शिविर की सफलता 2016 की विदाई उपलब्धि के रूप में माना जाएगा। उक्त जानकारी पालीवाल समाज के समाजसेवी श्री तिलोकी मोहन पुरोहित ने पालीवाल वाणी संवाददाता को दी।
www.paliwalwani.com
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
Whatsapp no. 09039752406
E-mail.paliwalwani2@gmail.com