एप डाउनलोड करें

12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती एंव राष्ट्रीय युवा दिवस पर लेखन प्रतियोगिता का आयोजन

दिल्ली Published by: युद्धवीर सिंह लाम् Updated Fri, 30 Dec 2016 10:48 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

हरियाणा । स्वामी विवेकानंद जी की जयंती एंव राष्ट्रीय युवा दिवस के गौरवमयी अवसर पर 12 जनवरी 2017 (बृहस्पतिवार) को मां-मातृभूमि सेवा समिति वीरों की देवभूमि धारौली, जिला झज्जर, हरियाणा द्वारा झज्जर के गांव मुबारिकपुर स्थित Dronacharya Se. Sec. School में सुबह 10 बजे लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे आप सभी सादर आमंत्रित हैं।

विद्यार्थी कैसे अपने गांव को शराब मुक्त बनाकर, ख़ुशहाल गांव बना सकते है ! विषय पर लेखन प्रतियोगिता का आयोजन में प्रथम पुरस्कार 2100 रुपए, द्वितीय पुरस्कार 1500 रुपए तृतीय 1100 रुपए का नकद पुरस्कार दिया जायेगा। मुख्य अतिथि : हम सबके लिए गर्व का विषय है कि दिव्यांग होते हुए भी रक्तदान करके इंसानियत की एक प्रेरणादायक मिसाल कायम करने वाले श्री नरेश लांबा (a truly braveheart in billion) धारौली निवासी (Mob. 9466080498), राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, तुम्बाहेडी (झज्जर) में ड्राइंग टीचर जिनकी जितनी तारीफ़ की जाये उतनी ही कम है। विशेष अतिथि : नेत्रहीनों की अंधेरी जिंदगी में उजियारा की किरण बिखेरने के लिए 2009 में पीजीआई, रोहतक में मरणोपरांत नेत्रदान संकल्प प्रपत्र भरने वाले व अब तक 12 बार रक्तदान कर चुके श्री जितेंद्र शर्मा (Mob. 9671938698) धारौली निवासी, अध्यक्षता : माननीय श्री वीरेंद्र यादव, चेयरमैन, द्रोणाचार्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मुबारिकपुर, झज्जर करेगे।

सहयोगकर्ता के नाम इस प्रकार से दिए जा रहे है :-

1. प्रथम 2100 रुपए का नकद पुरस्कार श्री कपिल अग्रवाल, डायरेक्टर, Genius Educare, Subhash Nagar, Jhajjar (Best Coaching Centre in Jhajjar offering best classes for IIT/JEE/PMT) के सहयोग से दिया जाएगा ।
(अपनी 100सफलता सुनिश्चित करेने के लिए आज ही Join करे Genius Educare, झज्जर Mobile No. 08683012352 )
2. द्वितीय 1500 रुपए का नकद पुरस्कार द्रोणाचार्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मुबारिकपुर के सहयोग से दिया जाएगा।
3. तृतीय 1100 रुपए का नकद पुरस्कार दिव्यांग होते हुए मानव कल्याण के लिए धारौली गाँव में 2 बार रक्तदान देकर एक अनूठा और अविस्मरणीय उदाहरण पेश करने वाले श्री सत्य भगवान जांगड़ा (a rare man in million) तुम्बाहेडी निवासी (Mob. 09416492139) सुपुत्र श्री रामकुंवर, सरकारी विद्यालय, तुम्बाहेडी, झज्जर में लिपिक के पद पर कार्यरत्त के सहयोग से दिया जाएगा ।
उपरोक्त कार्यक्रम की सफलता के लिए दो हजार पर्चे की छपाई के सहयोग के लिए माननीय श्री राजेन्द्र शर्मा जी, चेयरमैन, एडवांटा ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल्स का बहुत-बहुत धन्यवाद। धारौली गाँव के लोगों के भलाई हेतु सदैव प्रयत्नशील फौजी मनोज शर्मा धारौली (08901001083) सुपुत्र श्री कंवर शर्मा, हरियाणा सरकार के वन विभाग में कार्यरत के द्वारा उपरोक्त कार्यक्रम में जलपान कराया जाएगा। आस-पास के सभी सरकारी व निजी स्कूलों में कक्षा छठी से बारहवीं तक पढ़ने वाले छात्र- छात्राएं इस लेखन प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते/ सकती हैं । अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें: - अमित कुमार मुबारिकपुर 09896227788, सत्य भगवान तुम्बाहेडी 09416492139, धर्मपाल बेरीवाल तुम्बाहेडी 09671931775, नवलपाल प्रभाकर साल्हावास 09671004416, श्रीभगवान मल्हान गिरधरपुर 09416845902, सोमबीर लांबा धारौली 09718139191, जितेंद्र शर्मा धारौली 09671938698, हरबीर लांबा धारौली 09991626592, राहुल लांबा धारौली 07206003422, भवदीय:- अब तक 6 बार रक्तदान कर चुके युद्धवीर सिंह लांबा, अध्यक्ष, मां-मातृभूमि सेवा समिति वीरों की देवभूमि धारौली, जिला झज्जर-09466676211 पर संपर्क करें।

युद्धवीर सिंह लाम्बा भारतीय 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next