प्रतापगढ़ (राज.)। अखिल भारतीय मेनारिया-नागदा-पालीवाल ब्राह्मण समाज की एक मात्र जीवित क्रांतिकारी युवाओ द्वारा प्रगतिशील मासिक समाचार पत्रिका मेनारिया-संदेश (स्थापना वर्ष 1994) अब जनवरी 2017 से ’नए रंग रूप’ (मैगजीन-पुस्तिका) में प्रकाशित होगी, जिसका प्रथम अंक दिसंबर 2016 में ही मेनारिया प्रतिभा सम्मान विशेषांक के नाम से शीघ्र ही प्रकाशित होने जा रहा है। दिसम्बर का अंक प्रकाशित भी हो चूका है। जो शीघ्र ही आपके द्वार होगा। इसी कड़ी में मेनारिया मैरिज ब्यूरो परिचय पुस्तिका (वृहद- मेनारिया, नागदा, पालीवाल) का भी प्रकाशन भी अतिशीघ्र किया जा रहा है। पूर्व के भांति आपका सदैव स्नेह प्राप्त होते आया है आशा है कि इसके लिए सदैव की तरह ही ’प्रथम आप सभी के सहयोग की आवश्यकता रहेगी।
मेनारिया सन्देश के दिसम्बर द्वितीय अंक (मेनारिया प्रतिभा सम्मान विशेषांक) इस अंक में विज्ञापन समाचार लेख सादर आमंत्रित है। विज्ञापन के लिए सामर्थ्यवान आगे आये। आप लोगो के द्वारा ही प्रकाशन कार्य सतत जारी रहता है, ओर आशा है ेिक आपके आशीर्वाद से आपका सहयोग तन-मन-धन से आगे भी जारी रहेगा। पालीवाल वाणी समाचार पत्र समूह की ओर से हार्दिक बधाई के साथ भविष्य की अनंत शुभकामनाओं सहित...
धन्यवाद
मंगल मेहता, मेनारिया-सन्देश प्रतापगढ़
09414397122, 08890869156