एप डाउनलोड करें

शिरड़ी महोत्सव में 3 जनवरी को शिरडी यात्रा

दिल्ली Published by: अखिलेश जोशी Updated Fri, 23 Dec 2016 08:27 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

शिरड़ी महोत्सव में 3 जनवरी को शिरडी यात्रा
इंदौर। शिरड़ी यात्रा महोत्सव के अंतर्गत प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सांई परम्परानुसार सांई भक्त इंदौर से शिरडी यात्रा शिरडी वाले साई बाबा के आर्शीवाद से सांई भक्त श्री राजेंद्र जोशी ने पालीवाल वाणी को बताया कि सांई भक्त 5 वर्षों से एवं संस्था प्रयास के तत्वाधान में 2 वर्षों से शिरडी महोत्सव के तहत शिरडी यात्रा दिनांक 3 जनवरी 2017 को प्रारंभ होगी। कार्यक्रम के आयोजक सर्वश्री राजेंद्र जोशी (सांई भक्त) कान्हा राजगुरु, सुनील यादव, मुकेश जोशी, राजेश वर्मा (ंएड.), सांई राम मुखी ,बबलू छाबड़ा, रामु राजगुरु, विक्रांत जेमिनी, संतोष बागोरा, जय गुलानी, संजय पाटीदार, सचिन पालीवाल, कृष्ण राजगुरु प्रदीप पालीवाल, देवानंद, बल्लू चायवाला, चिंटू झुरानी, शनकी गिल, मनोज सोनी, ज्योति मसंद, डिंपल जोहि, राजेश्वरी मते, साक्षी राजपाल, लता मिश्रा, शरद जोशी पालीवाल वाणी संपादक सुनील पालीवाल इत्यादि।

पालीवाल वाणी ब्यूरों से अखिलेश जोशी

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next