एप डाउनलोड करें

पालीवाल समाज उदयुपर में सामुहिक विवाह के लिए कमेटियों का गठन

उदयपुर Published by: प्रेमलता पालीवाल ✍️ Updated Sat, 17 Mar 2018 01:32 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उदयपुर। पालीवाल ब्राह्मण समाज संस्था, उदयपुर के संगठन मंत्री एवं कार्यक्रम के समन्वयक श्री दिनेश चंद्र पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि पालीवाल ब्राह्मण समाज संस्था, उदयपुर द्वारा निर्धारित लक्ष्य वर्ष 2019 में सामूहिक विवाह आयोजन के लिए 4 कमेटियों बनाकर कार्यकर्ताओं के आयु वर्ग के आधार पर गठन हुआ। 4 कमेटी कार्यक्रम के विभिन्न बिंदुओ पर चर्चा करेगी और क्रियांवन के लिए योजना तैयार करेंगी।
गठित समितियों में वरिष्ठ जनसमिति द्वारा दिनांक 15 मार्च को बैठक आयोजित आहुत की गई। कार्यक्रम संयोजक श्री रामचंद्र पालीवाल व समन्वयक महेश जोशी द्वारा आयोजित बैठक में सभी पालीवाल गणमान्य, वरिष्ठजन, समाजसेवी, युवावर्ग मौजूद थे। पालीवाल ब्राह्मण समाज संस्था उदयपुर अध्यक्ष डाॅ भँवर हिरावत के नेतृत्व में आयोजित बैठक में सभी गणमान्य कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने महत्पूर्ण सुझाव व विचार रखें। तत्पश्चात 16 मार्च को महिला संगठन की योजनार्थ सार्थक बैठक हुई। जिसमें महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती प्रेमलता पुरोहित के नेतृत्व में सक्रिय महिला कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने विचार समाजहित में व्यक्त किए। मौजूद सभी साथियों एवं मातृशक्तियों ने एक स्वर में समाजहित में काम करने का निर्णय लिया, मौजूद साथियों ने समर्थन किया।

एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
पालीवाल वाणी ब्यूरो-श्रीमती प्रेमलता पालीवाल ✍️
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next