एप डाउनलोड करें

शादी से पहले दुल्हन ने किया बड़ा कांड... प्रेमी-प्रेमिका को छुड़ाने में, पुलिस के पसीने छूटे

राज्य Published by: Pushplata Updated Mon, 04 Mar 2024 10:50 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आपने सुना होगा कि प्यार में बहुत ताकत है. प्यार में इतनी ताकत होती है कि यह पत्थर को भी पिघला दे. हालांकि आज के जमाने में पत्थरों को पिघलाने वाला प्यार तो नहीं दिखता, लेकिन बिहार में प्यार की एक ऐसी दास्तान सामने आई है जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. एक प्रेमी-प्रेमिका एक दूसरे से लिपटे रहे, उन्हें छुड़ाने के लिए गांव के सभी लोग प्रयास करते रहे. इतना ही नहीं पुलिस की पूरी टीम भी उन दोनों को अलग करने का प्रयास करती रही, लेकिन दोनों को एक दूसरे से अलग नहीं कर सके.

प्यार में परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी करने के बाद यह मामला सामने आया है. यह पूरी घटना बिहार के जमुई जिला के बरहट थाना क्षेत्र से सामने आया है. जहां शादी से एक सप्ताह पहले प्रेमिका ने ऐसा कदम उठाया जिसकी कल्पना ना उसके परिवार वालों ने की होगी और ना हीं उसके होने वाले पति ने की होगी.

सब कुछ हो गया था तय, 11 को बजने वाली थी शहनाई

यह पूरा मामला बरहट थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव निवासी श्रवण साह की पुत्री वर्षा कुमारी की शादी होने वाली थी. परिवार ने उसकी शादी मुंगेर जिले में तय की थी. तिलक और शगुन भी हो गया था और 11 मार्च को उसकी शहनाई बजने वाली थी. लेकिन, अपनी शादी से ठीक एक सप्ताह पहले वर्षा ने कुछ ऐसा किया जिसने उसके पूरे परिवार को हैरान कर दिया.

वर्षा ने प्रेमी को अपने घर बुलाया और उसके साथ जाकर मंदिर में शादी रचा ली. शादी के बाद वह अपने प्रेमी के साथ उसके घर चली गई और अपने ससुराल में रहने लगी. लेकिन तभी उसके परिवार के लोग उसे ढूंढते हुए उसके ससुराल पहुंच गए.

प्रेमी-प्रेमिका को छुड़ाने में पुलिस के भी छूटे पसीने

बताते चलें कि शादी तय होने से पहले ही वर्षा का बरहट थाना क्षेत्र के धूनियामांरन गांव निवासी उमेश यादव से प्रेम संबंध था और वर्षा के परिवार वालों को भी इस प्रेम संबंध की जानकारी थी. वर्षा उमेश से ही शादी करना चाहती थी, लेकिन उमेश बेरोजगार था, इस कारण वर्षा के परिवार वाले शादी के लिए तैयार नहीं थे. परिवार वालों ने वर्षा के मर्जी के खिलाफ जाकर उसकी शादी मुंगेर के किसी युवक से तय कर दी थी. वर्षा यह शादी नहीं करना चाहती थी और उसने उमेश को एक रात अपने घर बुलाया और भागकर शादी रचा ली और प्रेमी के घर चली गई.

इसके बाद वर्षा के परिवार वाले पुलिस लेकर उमेश के घर पहुंच गए और दोनों को अपने साथ पुलिस स्टेशन ले जाने का प्रयास करने लगे. लेकिन इस दौरान वर्षा और उमेश एक दूसरे से लिपट गए और फिर पूरी पुलिस फोर्स उन्हें छुड़ाने में लगी रही. लेकिन इस दौरान उनके पसीने छूट गये. हालांकि बाद में ग्रामीणों के समझाने बुझाने के बाद दोनों पुलिस स्टेशन जाने के लिए तैयार हुए. बताया जा रहा है कि दोनों बालिग हैं और किसी पक्ष से लिखित आवेदन नहीं दिया गया है.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next