एप डाउनलोड करें

हैरतअंगेज: पत्नी पर नशेड़ी ने डाली बुरी नजर तो तिलमिला गया पति, शख्स को जमकर पीटा, छाती पर बैठकर निकाल लीं आंखें

राज्य Published by: PALIWALWANI Updated Sat, 08 Mar 2025 11:38 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

West Bengal News: पश्चिम बंगाल में से सटे दक्षिण दमदम में दिल दहलाने वाली घटना हुई है। यहां महिला पर बुरी नजर डालने के आरोप में उसके पति ने नशेड़ी के साथ जमकर मारपीट की और फिर उसकी आंखें निकाल लीं। इस घटना से नाजार स्थानीय लोगों ने पति की भी पीट-पीटकर हत्या कर दी।

नशे में धुत होकर जा रहा था अपने घर

घटना दमदम के वार्ड नंबर तीन के प्रमोद नगर इलाके में बुधवार की शाम हुई। जानकारी अनुसार प्रदीप नाम का युवक जो नशे का आदी है वो नशे में धुत होकर अपने घर जा रहा था। इस दौरान वो गोकुल नाम के शख्स के घर के सामने पहुंचा।

अत्यधिक नशे में होने के कारण वो लड़खड़ाकर वहीं गिर गया। गिरने के कारण गोकुल के घर का दरवाजा खुल गया और उसकी पत्नी घर से बाहर आ गई। आरोप है कि प्रदीप ने महिला को बुरी नजर से देखा। इस पर उसका पति गोकुल तिलमिला गया और प्रदीप को पीटने लगा।

स्थानीय लोगों ने गोकुल पर हमला कर दिया

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो गोकुल प्रदीप की छाती पर बैठा और अंगुलियों ने उसकी दोनों आंखें निकाल लीं। मारपीट देख अन्य लोग मौके पर पहुंच गए। प्रदीप की हालत देखकर लोगों ने गोकुल पर हमला कर दिया। लोगों ने उसे जमकर पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई।

घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को अस्पताल लेकर पहुंची। जहां डॉक्टरों ने गोकुल को मृत घोषित कर दिया। जबकि प्रदीप को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कर लिया गया।

घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही

पुलिस के अनुसार प्रदीप की हालत नाजुक बनी हुई है। इस मामले में पुलिस ने दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं। एक मुकदमा प्रदीप की आंख फोड़ने का मुकदमा गोकुल के खिलाफ और दूसरा गोकुल की पीट-पीटकर हत्या का मामला भीड़ के खिलाफ दर्ज किया गया है। दोनों मामलों की पुलिस एक साथ जांच कर रही है। पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next