जम्मू. दक्षिण कश्मीर स्थित पहलगाम के एक पर्यटक स्थल पर मंगलवार को हुए आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी सऊदी अरब से वापस लौट आए हैं। वापस आते ही पीएम मोदी एक्शन में आ गए हैं। वापस लौटते ही उन्होंने एनएसए अजित डोभाल और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, एनएसए अजीत डोभाल, विदेश सचिव विक्रम मिस्री और अन्य अधिकारियों के साथ एक संक्षिप्त बैठक की। अधिकारियों के अनुसार, मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में एक प्रमुख पर्यटक स्थल पर आतंकवादियों ने हमला किया, जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में यूएई और नेपाल के दो विदेशी और दो स्थानीय लोग शामिल हैं।
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद राजधानी श्रीनगर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पहलगाम हमले के विरोध में श्रीनगर में आज बंद बुलाया गया है। इसके चलते राजधानी की सड़कें सूनी पड़ी हैं।