ओयो रूम्स के फाउंडर रितेश अग्रवाल के पिता रमेश अग्रवाल की गुड़गांव में एक इमारत की 20वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई. शहर की पुलिस मामले की जांच कर रही है. रमेश अग्रवाल अपनी पत्नी के साथ अपार्टमेंट में रहते थे. रितेश अग्रवाल एक ही बिल्डिंग में नहीं रहते. यह हादसा ऐसे समय हुआ है जब घर में नई बहु आने का जश्न मनाया जा रहा है. रितेश अग्रवाल की शादी 7 मार्च को ही हुई है. इस शादी में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, अरबपति निवेशक और सॉफ्टबैंक के अध्यक्ष मासायोशी सोन और अन्य दिग्गज शामिल हुए थे.
रितेश अग्रवाल ने कहा कि भारी मन से, मैं और मेरा परिवार, यह शेयर करना चाहते हैं कि हमारे मार्गदर्शक मेरे पिता, श्री रमेश अग्रवाल का 10 मार्च को निधन हो गया. उन्होंने एक पूरा जीवन जिया और मुझे और हम में से कई लोगों को, हर रोज प्रेरित किया. उनका निधन हमारे परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है. उनके शब्द हमारे दिलों में जिंदगी भर तक गूंजते रहेंगे. हम सभी से अनुरोध करते हैं कि इस दुख की घड़ी में हमारी निजता का सम्मान करें.