एप डाउनलोड करें

नए साल पर तोहफा : LPG गैस सिलेंडर की कीमतो मे आई भारी गिरावट!, चेक करे अपने शहर का भाव

राज्य Published by: Paliwalwani Updated Sat, 01 Jan 2022 08:38 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नए साल LPG सिलिंडर की कीमतो को लेके आ रही है बडी खबर. कमर्शियल गैस सिलिंडर मे 1, 2 रूपया नही पुरे 100 रुपये करीब की कमी आई है. LPG गेस सिलिंडर लगभग हर घर में मौजूद होता है, इसके बिना मध्यम वर्ग का घर पूरा नहीं होता है. पिछले कुछ महीनो से कमर्शियल गैस सिलिंडर की कीमतो मे भारी इजाफा हुआ था, अब कमर्शियल गैस सिलिंडर कीमतो मे कमी की खबरे सामने आ रही हे.

नए साल पर गैस कंपनीयो ने लोगों को बड़ा तोहफा दिया है. गैस कम्पनियो ने कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये तक की कटौती करने का फैसला लिया है. इससे छोटे व्यापारी, ढाबा वाले, चाय, होटल जैसे व्यवसायो जुडे लोगो  सीधा फायदा होगा। घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है  कीमतो मे कोई कमी नही की गई हे.

कुछ वक्त पहले ही कमर्शियल सिलिंडर की कीमते बढाई गई थी. मगर उस वक्त घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में बढोतरी नही की गई थी. कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में कमी से रेस्टोरेंट चलाने वालों को बडी राहत मिली है. 19 किलों के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 100 रुपए की कमी बाद आज से LPG Cylinder की कीमत घटकर दिल्ली मे 2000 रुपए हो जाएगी।

वही देश के दूसरे हिस्से मे भी यह कमी देखी जाएगी. आज से कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत घटकर 2074.5 रुपए हो गई है। वहीं मुंबई में 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत घटकर 1951 रुपए पर आ गई है। चेन्नई में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2134.50 रुपए है। वहीं 14.2 किलो वाले नॉन-कमर्शियल LPG की कीमत पहले की तरह 899.50 रुपए है। अगर आप अपने शहर में गैस सिलेंडर की नई कीमतें जानना चाहते हैं तो आप ऑफिशियल वेबसाइट https://iocl.com/indane-14Kg-nonsubsid-previous-price पर जाएं. इसके बाद वेबसाइट पर जाकर जरुरी जानकारी भरकर आप आपके शहर मे गैस की कीमते जान सकते है 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next