एप डाउनलोड करें

झारखंड : टीचर ने बिंदी लगाने से किया मना तो 10वीं की छात्रा ने किया सुसाइड, आरोपी गिरफ्तार

राज्य Published by: Pushplata Updated Thu, 13 Jul 2023 10:45 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

 झारखंड के धनबाद में एक 10वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा ने आत्महत्या कर ली। वजह ऐसी है कि आप सुनकर हैरान रह जाएंगे। डीएसपी निशा मुर्मू ने जानकारी दी है कि इस मामले से जुड़ा एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिसमें छात्रा ने आरोप लगाया है कि उसके स्कूल में एक शिक्षक ने उसे प्रताड़ित किया था। एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। 

बिंदी लगाने से किया था मना, पिटाई भी की 

छात्रा की आत्महत्या के कारणों को लेकर कहा जा रहा है उसने एक सुसाइड नोट छोड़ा है। इस सुसाइड नोट से चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। छात्रा ने यह कदम इसलिए उठाया कि उसे स्कूल में एक टीचर ने प्रताड़ित किया था। 

दावा है कि छात्रा ने लिखा है कि उसे टीचर ने स्कूल में बिंदी लगाकर आने से मना किया था और उसकी पिटाई भी की थी।  हालांकि पुलिस ने जांच पूरी होने तक कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है। 

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो ने इस घटना ट्वीट किया है।  उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि बिंदी पहनकर स्कूल जाने पर पिटाई के बाद एक छात्रा द्वारा आत्महत्या करने की सूचना मिली है।  हमने फिलहाल इस पूरी घटना का संज्ञान लिया है। साथ ही हम अपनी एक टीम धनबाद के लिए भेज रहे हैं जो इस घटना की जांच करेगी।

परिवार ने स्कूल के बाहर किया प्रदर्शन

घटना धनबाद के तेतुलमारी इलाके में हुई थी। छात्रा के परिवार ने मंगलवार को स्कूल प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। परिवार लगातार न्याय की मांग कर रहा था।

इस मामले को लेकर धनबाद स्थित बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) के अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी का बयान सामने आया है। उन्होने कहा कि यह एक गंभीर मामला है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। हम परिवार की हर संभव मदद के लिए तैयार हैं और पुलिस भी जांच में सहयोग कर रही है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next