एप डाउनलोड करें

भाई की पत्नी पर थी बुरी नजर, रास्ते से उठाया, फिर बंदूक दिखाकर…गैंगरेप करने की कोशिश

राज्य Published by: Pushplata Updated Thu, 10 Oct 2024 12:35 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

बिहार के मुजफ्फरपुर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने कथित तौर पर अपने भाई की पत्नी के साथ गैंगरेप करने की कोशिश की। वहीं, विरोध करने पर उसकी हत्या भी करनी चाही। लेकिन महिला ने हिम्मत जुटाई और शोर मचाना शुरू कर दिया, जिससे लोग इकट्ठा हो गए और महिला को बचा लिया। हालांकि, कथित अरोपी अन्य आरोपियों संग मौके पर से फरार गया।

महिला को बीच रास्ते जबरन उठाया

जिले के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला पर उसके पति के बड़े भाई की बुरी नजर थी। ऐसे में बीते दिनों जब वो दूध लेने बाजार जा रही थी, तभी पहले से घात लगाकर बैठे उसके भैसुर अशोक कुमार ने तीन लोगों के साथ उसे पकड़ लिया और जबरन मुंह बंद करके एक घर में लेकर चले गए।

रिपोर्ट की मानें तो यहां सभी ने मिलकर उसे अर्धनग्न कर दिया। महिला के विरोध करने पर भैसुर ने कमर से पिस्टल निकाल कर उसकी कनपटी पर तान दी। दुष्कर्म करने की फिराक में थे। लेकिन महिला ने हिम्मत दिखाई और शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए।

महिला के सिर पर किया रॉड से वार

हालांकि, लोगों के आने से पहले ही आरोपी भाग निकले। लेकिन भागने से पहले अशोक ने महिला के सिर पर लोहे की रॉड से वार कर दिया, जिससे वो घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।

घटना के संबंध में सिटी एसपी विक्रम सिहाग ने कहा कि महिला की मेडिकल जांच हो रही है. रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. अभियुक्त का महिला के साथ पहले भी विवाद हुआ है, जिससे संबंधित एक और मामला दूसरे थाने में दर्ज है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर कार्रवाई करेगी।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next