झारखंड : झारखंड के बिरनी के द्वारपहरी गांव से अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां पर एक युवती अपने पूरे परिवार के साथ अपने प्रेमी के घर पहुंच गई और शादी करने की जिद करने लगी। इससे वहां हंगामा मच गया और आस-पड़ोस के लोग भी जमा हो गए। लोगों ने दोनों परिवारों को समझाने की कोशिश की, लेकिन युवती शादी पर अड़ी रही। दूसरी तरफ प्रेमी के परिवार वालों ने शादी से साफ इनकार कर दिया। युवती का कहना था कि पिछले डेढ़ साल से उसका प्रेम-प्रसंग चल रहा था और युवक ने शादी का भरोसा दिया था। इस दौरान दोनों की सहमति से कई बार शारीरिक संबंध भी बने थे।
युवती ने बताया कि उसका प्रेमी शादी के लिए तैयार है, लेकिन उसके परिवारवाले होने ही नहीं देना चाहते हैं। उसने बताया कि प्रेमी उसके घर दूध लेने आया करता था। इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और वे एक-दूसरे से प्यार करने लगे। बाहर मिलने लगे। होली के मौके पर प्रेमी के परिवार वालों ने उसके लिए रिश्ता देखना शुरू कर दिया। जब उसने अपने परिवार को बताया कि वह मुझसे शादी करना चाहता है, तो उसके परिवार वाले इसके लिए तैयार नहीं हुए। इसी कारण आज दोनों ने यह कदम उठाया। प्रेमिका ने बताया कि जब वह अपने परिवार के साथ प्रेमी के घर पहुंची, तो उसके परिवार वालों ने उसे भगा दिया। हो हंगामा बढ़ा तो ग्रामीणों इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर भरकट्टा ओपी पुलिस दलबल के साथ पहुंची और प्रेमिका के साथ प्रेमी के बड़े भाई को ओपी ले आई। प्रेमिका के परिजन शादी के लिए अड़े हुए हैं। वहीं, प्रेमी के परिजनों का कहना है कि लड़का कहां है, उन्हें नहीं पता है।
वहीं, पुलिस ने प्रेमी के बड़े भाई से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह कोलकाता में है। वहीं, दूसरी ओर प्रेमिका के परिजनों का कहना है कि वह कोलकाता में नहीं है, वह गिरिडीह के आसपास है। उसका भाई शादी नहीं करवाना चाहता है इसलिए झूठ बोल रहा है कि वह कोलकाता चला गया है। बताया जा रहा है कि प्रेमी और प्रेमिका, दोनों एक ही जाति के हैं और दोनों का गांव अगल-बगल है। इस संबंध में एसआई जितेंद्र सिंह ने बताया कि लड़के को ओपी बुलाया गया है। आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। दूसरी ओर कहा जा रहा है कि दोनों परिजनों ने आपसी समझौता किया कि वे पूरे समाज के साथ बैठकर निर्णय लेंगे कि आगे क्या करना है। जो भी निर्णय समाज में लिया जाएगा, उसे वे पुलिस को बता देंगे।