एप डाउनलोड करें

Amarinder’s New Party: नई पार्टी बनाएंगे अमरिंदर सिंह, BJP से गठबंधन के लिए रखी शर्त

राज्य Published by: Paliwalwani Updated Wed, 20 Oct 2021 01:32 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

पंजाब. पंजाब कांग्रेस में अंदरुनी झगड़े की वजह से इस्तीफा देने के एक महीने बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ( Capt. Amarinder Singh) ने नई पार्टी बनाने का ऐलान किया है. मंगलवार को उन्होंने कहा कि वह नई राजनीतिक पार्टी बनाएंगे और अगर कृषि कानून के खिलाफ विरोध कर रहे किसानों के हक में फैसला होता है तो वह अगले विधानसभा चुनाव में बीजेपी से गठजोड़ कर लेंगे.

यह भी पढ़े : अमरिंदर सिंह ने कहा राहुल और प्रियंका अनुभवहीन साथ ही किया बड़ा खुलासा

यह भी पढ़े : आज का राशिफल : 20 अक्टूबर 2021 - कोई खास काम पूरा होगा, दिनचर्या में कुछ बदलाव करने पड़ सकते है

यह भी पढ़े : हिंदी को लेकर हुआ बवाल, ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा '#Reject_Zomato', जानिए पूरी कहानी

जल्द होगा नई पार्टी का ऐलान

अमरिंदर सिंह के सलाहकार रवीन ठुकराल की ओर से किए गए एक के बाद एक ट्वीट में कहा गया कि पंजाब के सीएम जल्द ही नई पार्टी के गठन का ऐलान करेंगे. ठुकराल के ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में कहा गया कि पंजाब के भविष्य की लड़ाई जारी है हम जल्द ही राज्य, इसकी जनता और कृषि कानून का विरोध कर रहे किसाानों के हितों की रक्षा के लिए अपनी राजनीतिक पार्टी का ऐलान करेंगे.

यह भी पढ़े : पत्नी से मारपीट के बाद पति ने अपने घर में पेट्रोल छिड़ककर आग लगाई : खुद जले और पड़ोसियों के 10 घर भी स्वाहा

 

यह भी पढ़े : पुरुषों के लिए बेहद जरूरी हैं जरूरी विटामिन और मिनरल्स : कमी से कई तरह की बीमारियां का खतरा

बीजेपी और अकाली दल के टूटे धड़ों से हो सकता है तालमेल

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि अगले साल विधानसभा चुनाव में बीजेपी के साथ गठबंधन की उम्मीद है लेकिन यह तभी होगा जब किसानों का आंदोलन खत्म हो और फैसला उनके पक्ष में हो. उन्होंने कहा कि हम समान विचारधारा वाला पार्टी जैसे अकाली दल से अलग हुए धड़े के साथ भी समझौता कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि अकाली दल के अलग हुए ढींढसा और ब्रह्मपुरा गुट से गठबंधन हो सकता है.

यह भी पढ़े : निजी दौरे के नाम पर गृह मंत्री अमित शाह से मिले कैप्टन अमरिंदर सिंह, सियासी हलचल तेज

यह भी पढ़े : शाह के बाद अजीत डोभाल से मिले कैप्टन अमरिंदर सिंह, सिद्धू के पाकिस्तान के साथ होने की कही थी बात

अमरिंदर ने कहा- पंजाब को बाहरी और भीतरी, दोनों खतरों से बचाना होगा

अमरिंदर ने कहा कि पंजाब और इसके लोगों के हितों को पूरा किए बगैर वह चैन से नहीं बैठेंगे. पंजाब में राजनीतिक स्थिरता की जरूरत है. इस राज्य को आंतरिक और बाहरी खतरों, दोनों से बचाने की दरकार है. उन्होंने कहा कि पंजाब में शांति और सुरक्षा के लिए जो भी करना होगा वह करेंगे. पिछले महीने पंजाब कांग्रेस में बढ़ते अंदरुनी झगड़े के चरम पर पहुंच जाने के बाद कांग्रेस आलाकमान ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को इस्तीफा देने के लिए कह दिया था. नवजोत सिंह सिद्धू के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के साथ ही अमरिंदर को इस्तीफा देने के लिए कह दिया गया था. इसके बाद कांग्रेस ने चरणजीत सिंह चन्नी को नया मुख्यमंत्री बना दिया था. हालांकि चन्नी मंत्रिमंडल में कुछ मंत्रियों के शामिल किए जाने से नाराज सिद्धू ने कांग्रेस अध्यक्ष से इस्तीफा दे दिया था. बाद में वह फिर अध्यक्ष बनने के लिए तैयार हो गए थे.

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next