नई दिल्ली. भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के प्रमुख बृजभूषणशरण सिंह के खिलाफ पहलवानों के प्रोटेस्ट को लेकर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को कहा कि जांच तो नियमों के अनुसार ही होगी. जांच पूरी होने तक खिलाड़ियों को इंतजार करना चाहिए. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को कम से कम सुप्रीम कोर्ट, पुलिस, खेल विभाग किसी पर तो विश्वास करना पड़ेगा.
खेल मंत्री ने कहा कि हम भी चाहते हैं कि खिलाड़ियों ने जो बात उठाई है, उस पर निष्पक्ष जांच हो. जांच के बाद कार्रवाई हो. पुलिस जांच कर रही है. जांच पूरी होने तक उन्हें इंतजार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि आगे महत्वपूर्ण मुकाबले आ रहे हैं. हम सभी खिलाड़ियों के साथ हैं. ऐसा कोई कदम नहीं उठाना चाहिए जिससे किसी और खिलाड़ी और खेलों को नुकसान हो.
बृज भूषण शरण सिंह और पहलवानों के बीच का विवाद थमने के बजाय और बढ़ता ही जा रहा है. पिछले एक महीने से अधिक समय से प्रदर्शनकारी पहलवान बृज भूषण शरण की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. उन्हें सलाखों के पीछे भेजना चाहते हैं. उधर, डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष और बीजेपी सांसद खुद को निर्दोष बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर उनके ऊपर एक आरोप साबित हो जाएगा तो वे फांसी पर लटक जाएंगे.
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे खिलाफ अगर एक भी आरोप सिद्ध हो जाएगा तो मैं खुद फांसी पर लटक जाऊंगा. अगर प्रदर्शनकारी पहलवानों के पास मेरे खिलाफ कोई भी सबूत हैं तो वे कोर्ट में उसे पेश करें. मैं कोई भी सजा स्वीकार करने के लिए तैयार हूं. उन्होंने कहा कि वो अपने बात पर कायम हैं.