एप डाउनलोड करें

इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान : सूर्यकुमार यादव कप्तान

खेल Published by: paliwalwani Updated Sun, 12 Jan 2025 12:33 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नई दिल्ली. इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी 20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. टीम में मोहम्मद शमी को जगह मिली है. टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में है. शमी करीब 2 साल बाद टीम में वापस आ रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार, ऋषभ पंत को इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए मौका नहीं मिला है. टीम इंडिया 12 जनवरी 2025 से सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में पांच मैचों की सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस सीरीज के लिए शनिवार रात टीम का ऐलान किया.

मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप 2023 के बाद पहली बार वापसी कर रहे हैं. चोट से उबरने के बाद वो रणजी ट्रॉफी और टी 20 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आए थे. इसके अलावा वो अभी विजय हजारे ट्रॉफी में खेल रहे हैं. घुटने में सूजन की वजह से उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए नहीं चुना गया था.

टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर).

विस्फोटक बैटर अभिषेक पर टीम ने जताया भरोसा 

टीम इंडिया ने अभिषेक शर्मा को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए मौका दिया है. अभिषेक कई मौकों पर दमदार प्रदर्शन कर चुके हैं. वे भारत के लिए 12 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. उन्होंने इस दौरान 256 रन बनाए हैं. इसके साथ ही 3 विकेट झटके हैं. अभिषेक एक शतक भी लगा चुके हैं. उनका हालिया प्रदर्शन भी अच्छा है. अभिषेक ने डोमेस्टिक क्रिकेट में पंजाब के लिए 170 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद हैदराबाद के खिलाफ 93 रन बनाए थे.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next