एप डाउनलोड करें

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा को सिल्वर : भारत को 19 साल बाद मिला मेडल

खेल Published by: Paliwalwani Updated Sun, 24 Jul 2022 02:24 PM
विज्ञापन
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा को सिल्वर : भारत को 19 साल बाद मिला मेडल
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

अमेरिका : भारत के जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने अमेरिका के यूजीन में 18वीं वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता है। उन्होंने 88.13 मीटर भाला फेंक कर यह मेडल हासिल किया। गोल्ड ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स ने जीता उन्होंने 90.46 मीटर भाला फेंका। इसी इवेंट में भारत के रोहित यादव भी थे। वे 78.72 मीटर भाला फेंककर 10वीं पोजिशन पर रहे। पालीवाल वाणी समूह की ओर से भी उनके आगामी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।

टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले भाला फेंक (Javelin throw) खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर वो कर दिखाया है जिसका इंतजार पूरा भारत कर रहा था. गोल्ड जीतने से भले ही एथलीट नीरज चूक गए. लेकिन, सिल्वर मेडल लाकर उन्होंने देश का नाम फिर से रौशन कर दिया है.

PM मोदी ने दी बधाई

नीरज चोपड़ा द्वारा इतिहास रचने के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'हमारे सबसे प्रतिष्ठित एथलीटों में से एक नीरज द्वारा एक और बड़ी उपलब्धि के लिए उनको बहुत बधाई। यह भारतीय खेलों के लिए एक विशेष क्षण है। नीरज को उनके आगामी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next