एप डाउनलोड करें

भारत और न्यूजीलैंड वनडे मैच बारिश के कारण रद्द : न्यूजीलैंड सीरीज में 1-0 से आगे

खेल Published by: Paliwalwani Updated Sun, 27 Nov 2022 02:31 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

हेमिल्टन : आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच हेमिल्टन में रविवार को खेला गया वनडे मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया. न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी. भारत ने 4.5 ओवर में बिना विकेट खोए 22 रन बनाए थे कि बारिश शुरू हो गई. लेकिन इसके बाद फिर बारिश शुरू हो गई और अंपायरों ने मैच को रद्द करने का फैसला किया.

3 घंटे 47 मिनट बाद जब खेल दोबारा शुरू हुआ तो इसे प्रति पारी 29-29 ओवर का कर दिया गया. 8 ओवर का खेल और हुआ तो फिर बारिश शुरू हो गई. इसके बाद मैच मुमकिन नहीं हो सका और इसे रद्द कर दिया गया.

शुभमन गिल (42 गेंद पर 45 रन) और सूर्यकुमार यादव (25 गेंद पर 34 रन) नाबाद रहे. कप्तान शिखर धवन 10 गेंद पर 3 रन बनाकर मैट हैनरी की गेंद पर आउट हुए. न्यूजीलैंड के लिए एकमात्र विकेट मैट हेनरी ने लिया. इस तरह तीन मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड की 1-0 की बढ़त कायम है. तीसरा वनडे 30 नवंबर को क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next