एप डाउनलोड करें

भारत चार आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा, पाकिस्तान 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का मेजबान होगा : नया रोडमैप 2024 से तैयार

खेल Published by: Paliwalwani Updated Tue, 16 Nov 2021 10:35 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने अगले 10 साल के लिए रोडमैप तैयार कर लिया है. नया रोडमैप आईसीसी ने 2024 से अगले 8 साल के लिए तैयार किया है. इसके साथ ही आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी की वापसी का भी आधिकारिक एलान किया. 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद आईसीसी ने इसे बंद करने का फैसला किया था. हालांकि, 2025 में इसकी वापसी हो रही है. पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी की वापसी के बाद पहला मेजबान होगा. वहीं भारत 2029 में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करेगा. इसके अलावा भारत और श्रीलंका में 2026 टी-20 विश्व कप और भारत और बांग्लादेश में 2031 वनडे विश्व कप भी खेला जाएगा. इससे पहले 2023 में भारत में वनडे विश्व कप भी खेला जाना है.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने अगले 10 साल के लिए रोडमैप तैयार कर लिया है। उन्होंने सभी आईसीसी टूर्नामेंट्स के लिए मेजबान देशों की घोषणा कर दी है। भारत अगले 10 साल (2022 से 2031) में 10 आईसीसी टूर्नामेंट्स में से सबसे ज्यादा चार टूर्नामेंट्स की मेजबानी करेगा। वहीं, पाकिस्तान को भी एक टूर्नामेंट की मेजबानी करने का मौका मिला। पाक में 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होगा।

  • 2022 टी-20 विश्व कप: ऑस्ट्रेलिया

  • 2023 वनडे विश्व कप: भारत

  • 2024 टी-20 विश्व कप: USA और वेस्टइंडीज

  • 2025 चैंपियंस ट्रॉफी: पाकिस्तान

  • 2026 टी-20 विश्व कप: भारत और श्रीलंका

  • 2027 वनडे विश्व कप: साउथ अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया

  • 2028 टी-20 विश्व कप: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड

  • 2029 चैंपियंस ट्रॉफी: भारत

  • 2030 टी-20 विश्व कप: इंग्लैंड, आयरलैंड और स्कॉटलैंड

  • 2031 वनडे विश्व कप: भारत और बांग्लादेश

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next