एप डाउनलोड करें

भारत ने जीत के साथ किया सीरीज का आगाज : सीरीज में 1-0 से बढ़त

खेल Published by: paliwalwani Updated Wed, 22 Jan 2025 11:56 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

Ind Vs Eng Highlights : भारत ने कोलकाता में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया। इस जीत के हीरो रहे अभिषेक शर्मा जिन्होंने 79 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती ने 3 विकेट चटकाए जबकि अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट चटकाए।

कोलकाता. भारत और इंग्लैंड के 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में मेहमान टीम को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। कोलकाता के ईडेन गार्डेंस क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाए थे, जवाब में भारतीय टीम ने अभिषेक शर्मा की 34 गेंदों पर 79 रनों की तूफानी पारी के दम पर 3 विकेट खोकर 12.3 ओवर में ही 133 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ भारत ने 5 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।

बता दें कि स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के नेतृत्व में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड की पारी को 132 रन के टोटल स्कोर पर समेट दिया। इंग्लैंड के लिए कप्तान जोस बटलर ने अर्धशतक जड़ा और 44 गेंदों पर आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से 68 रन बनाए। इंग्लैंड के सिर्फ तीन ही बल्लेबाज दहाई अंक तक पहुंच सके और बटलर के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज प्रभावित नहीं कर सका।

भारत ने इस मैच के लिए अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को प्लेइंग-11 में जगह नहीं दी थी, लेकिन अर्शदीप सिंह ने जिम्मा संभाला और शुरुआत में ही मेहमान टीम को दो झटके देकर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई। अर्शदीप इसके साथ ही भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे सफल गेंदबाज बन गए। भारत के लिए वरुण ने तीन विकेट लिए, जबकि अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल को दो-दो विकेट मिले।

33 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को संजू सैमसन और अभिषेक ने अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़े। हालांकि, आर्चर ने पहले सैमसन (26) और फिर कप्तान सूर्यकुमार यादव को खाता खोले बिना आउट किया जिससे भारत की पारी लड़खड़ा गई। हालांकि, अभिषेक ने इसके बाद हाथ खोले और महज 20 गेंदों पर पचासा जड़ दिया। अभिषेक ने इंग्लैंड के हर गेंदबाज को निशाना बनाया।

अभिषेक इसके साथ ही टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले संयुक्त रूप से तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए। अभिषेक की पारी का अंत आदिल राशिद ने किया। फिर तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या ने जीत की औपचारिकता पूरी की। तिलक 16 गेंदों पर 19 रन और हार्दिक चार गेंदों पर तीन रन बनाकर नाबाद लौटे।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next