भारत ने न्यूजीलैंड को दूसरे टी20 मुकाबले में 65 रनों से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने सूर्यकुमार यादव की नाबाद 111 रनों की पारी के दम पर 191 रनों का विशाल स्कोर बनाया. जवाब में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 18.5 ओवर में 123 रनों पर ऑलआउट हो गयी. गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया. दीपक हुड्डा बल्ले से तो कोई खास कमाल नहीं दिखा पाये, लेकिन उन्होंने चार विकेट चटकाये. मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल ने दो-दो विकेट साझा किये. भुवनेश्वर कुमार और वाशिंगटन सुंदर को एक-एक विकेट मिला. न्यूजीलैंड के कप्तान ने भी अर्धशतकीय पारी खेली.
भारत ने सीरीज के दूसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड को 65 रन से हरा दिया है. इसके साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त बना ली है. पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था, लेकिन दूसरा मैच जीतकर भारत ने 1-0 की बढ़त बना ली है. अब आखिरी मैच जीतकर भारत 2-0 से सीरीज जीत सकता है. वहीं, कीवी टीम के पास आखिरी मैच जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर करने का मौका है.
इस मुकाबले में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट खोकर 191 रन बनाए. भारत के लिए सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 111 रन बनाए. ईशान किशन ने 36 रन बनाए और हार्दिक-श्रेयस ने 13-13 रन की पारी खेली. न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी ने तीन और लोकी फर्ग्यूसन ने दो विकेट लिए.
192 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही. पहला विकेट पारी की दूसरी गेंद पर ही गिर गया. फिन एलेन खाता खोले बिना आउट हो गए. इसके बाद कॉन्वे और विलियम्सन ने 56 रन की साझेदारी कर पारी को संभाला, लेकिन सुंदर ने कॉन्वे को आउट कर कीवी टीम को दबाव में ला दिया. अगले ही ओवर में चहल ने ग्लेन फिलिप्स को आउट कर दिया और मैच में भारत की पकड़ मजबूत हो गई. इसके बाद कीवी टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही और अंत में 18.5 ओवर में 126 रन पर सिमट गई. कप्तान विलियम्सन ने सबसे ज्यादा 61 रन बनाए और कॉन्वे ने 25 रन की पारी खेली. इन दोनों के अलावा ग्लेन फिलिप्स (12 रन) और डेरिल मिशेल (10 रन) ही दहाई का आंकड़ा छू पाए.