नई दिल्ली. इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. शुभमन गिल को भारत टेस्ट क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया है. वह रिटायरमेंट ले चुके रोहित शर्मा की जगह लेंगे और टीम की कमान संभालेंगे. वहीं ऋषभ पंत को इंडिया टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाया गया है. वहीं शमी और श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया में जगह नहीं दी गई है.
टेस्ट टीम के ये प्लेयर्स : टेस्ट टीम में शुभमन गिल और पंत के अलावा यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, सांई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव शामिल हैं. बता दें कि, आज मुंबई में टीम के ऐलान से पहले मीटिंग हुई. इसके बाद भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने टीम का ऐलान कर दिया.