भारतीय टीम के महान स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया। उनके इस फैसले ने भारतीय प्रशंसकों समेत क्रिकेट जगत के तमाम दिग्गजों को हैरान कर दिया। वहीं, पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री को धोनी के संन्यास की याद आ गई। उन्होंने कमेंट्री के दौरान पूर्व कप्तान के संन्यास से जुड़े एक किस्से को साझा किया।
अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंचने के बाद ही संन्यास का फैसला किया था। एडिलेड डे नाइट टेस्ट में खेलने वाले अश्विन को पर्थ और ब्रिस्बेन में टेस्ट के लिए टीम में नहीं चुना गया था। कप्तान रोहित शर्मा के साथ अश्विन गाबा टेस्ट खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों से संन्यास का एलान किया। हालांकि, वह आईपीएल में खेलते रहेंगे।
इस बीच रवि शास्त्री ने धोनी के संन्यास से जुड़ा एक किस्सा सुनाया। उन्होंने बताया कि धोनी ने पांच मिनट में टेस्ट क्रिकेट को हमेशा के लिए अलविदा कहने का निर्णय ले लिया था। शास्त्री ने कहा- धोनी की तरह उसने (अश्विन) भी इंतजार नहीं किया। धोनी की तरह, उन्होंने (अश्विन) इंतजार नहीं किया। वे बस यहां चले आए। मैं कोच था, उन्होंने (धोनी) मुझसे कहा, मुझे एमसीजी में खेल ड्रॉ होने के बाद खिलाड़ियों से पांच मिनट बात करनी है। तो मैंने कहा, जरूर, मुझे लगा वह सभी को ड्रॉ की बधाई और शाबाशी देंगे। लेकिन उन्होंने कहा मैं टेस्ट क्रिकेट से ऊब चुका हूं। मैंने कहा कि एक टेस्ट मैच और खेलना है। लेकिन वह बस चला गया, पांच मिनट का भाषण, कोई नखरे नहीं, कोई दिखावा नहीं। मैं ऊब चुका हूं। आपके समर्थन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। आप जानते हैं, मैं सिडनी में नहीं रहूंगा। लेकिन मेरा आप लोगों को पूरा समर्थन है।
अश्विन के संन्यास लेने वाले फैसले के बाद रोहित ने खुलासा किया कि उन्हें अश्विन के फैसले के बारे में तब पता चला जब वह पर्थ पहुंचे थे। भारतीय कप्तान ने खुलासा किया कि अश्विन टीम की योजनाओं और संयोजन को समझते हैं और इसलिए उन्होंने संन्यास का एलान ब्रिस्बेन में मैच के बाद किया। रोहित ने कहा, जब मैं पर्थ आया तो मैंने आर अश्विन के संन्यास के बारे में सुना। मैं टेस्ट के पहले कुछ दिनों तक वहां नहीं था। तभी से उनके दिमाग में यह बात थी। जाहिर तौर पर इसके पीछे कई चीजें हैं।