एप डाउनलोड करें

18 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी 20 : दूरदर्शन पर देखें लाइव प्रसारण

खेल Published by: Paliwalwani Updated Thu, 17 Nov 2022 08:52 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

न्यूजीलैंड : तीन टी 20 और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज खेलने टीम इंडिया न्यूजीलैंड की सरजमीं पर पहुंच गई है. दौरे की शुरुआत टी20 सीरीज से होगी. जिसका पहला मैच 18 नवंबर 2022 को वेलिंगटन में खेला जाएगा. बता दें कि ये दोनों टीमें टी 20 वर्ल्ड कप 2022 का सेमीफाइनल हारने के बाद बाहर हो गई थी.

रोहित शर्मा समेत कई बड़े नामों की गैरहाजिरी में हार्दिक पांड्या टी 20 टीम की कप्तानी करेंगे. वहीं वनडे टीम की अगुवाई शिखर धवन को सौंपी गई है. 18 नवंबर 2022 के बाद दूसरा टी 20, 20 नवंबर 2022 को माउंट मौंगानुई और तीसरा टी 20, 22 नवंबर 2022 को नेपियर में खेला जाएगा.

दूरदर्शन पर देखें लाइव प्रसारण

भारत के न्यूजीलैंड दौरे पर होने वाले सभी मैचों का लाइव प्रसारण दूरदर्शन का स्पोर्ट्स चैनल डीडी स्पोर्ट्स करेगा। जबकि लाइव स्ट्रीमिंग प्राइम वीडियो पर देखने को मिलेगी। तीनों टी20 मुकाबले भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 12 बजे से शुरू होंगे।

T 20 सीरीज : भारत और न्यूजीलैंड का स्क्वाड

न्यूजीलैंड– केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, लोकी फर्ग्युसन, डेरिल मिशेल, एडम मिलने, जेम्स नीशम, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर

भारत– हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक

3 साल बाद भारत का न्यूजीलैंड का दौरा

भारतीय टीम करीब 3 साल बाद न्यूजीलैंड का दौरा कर रही है. इसके पहले भारत ने जनवरी 2020 में न्यूजीलैंड की धरती पर 5 मैचों की टी 20 सीरीज खेली थी. तब टीम इंडिया ने 5-0 से उस सीरीज पर कब्जा किया था. 5 में से 3 मैच भारत ने सीधे जीते थे। जबकि 2 मैच टाई रहे थे, तब वन-ओवर एलिमिनेटर जीतकर भारत ने दोनों मैच भी अपने नाम किए थे.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next