एप डाउनलोड करें

गंगापुर सिटी के वरिष्ठ पत्रकार श्री सीताराम गर्ग को कोरोना वारियर्स सम्मान से नवाजा

सवाई माधोपुर Published by: Vishal Purohit-Ashish Joshi Updated Mon, 05 Oct 2020 02:17 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

गंगापुर सिटी। (मदन मोहन गर्ग...) गायत्री पब्लिक साइंस एकेडमी परिसर में शुक्रवार की शाम सोशल डिस्टेंस की पालना के साथ आयोजित हुए कोरोना वॉरियर्स सम्मान समारोह में शहर के वरिष्ठ पत्रकार श्री सीताराम गर्ग को कोरोना वारियर्स सम्मान से नवाजा गया। पुष्प वर्षा एवं प्रशस्ती पत्र व मैडल प्रदान कर कोरोना वारियर्स को सम्मानित किया गया। एकेडमी के संरक्षक गोपाल भाई स्लेट वाले एवं दैनिक भास्कर के मैनेजर सुनील जैन एवं ब्यूरो प्रभारी चन्द्रशेखर शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी की इस राष्ट्रीय आपदा के समय में जिस प्रकार से लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया के द्वारा अपनी जान पर खेलकर लोगों के बीच जाकर जिस प्रकार से अपना धर्म और कर्म निभाया है, वह सराहनीय है। क्योंकि प्रशासन, चिकित्सा और सफाई कर्मचारियों के साथ-साथ पत्रकार बंधु भी कोरोना के इस छद्म युद्ध में विजेता की तरह आगे आये है। इसलिए यह समाज की भी जिम्मेदारी है कि वह कलम के उन सिपाहियों का हौसला और ऊर्जा निरंतर बढ़ाएं। श्री सीताराम गर्ग को सम्मानित करने पर कई पत्रकार बंधु सहित पालीवाल वाणी समूह की ओर से हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Vishal Purohit-Ashish Joshi...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next