एप डाउनलोड करें

अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा ने जन चेतना मंच की मांग पर मुख्यमंत्री से जावरा को जिला घोषित करने की मांग

रतलाम/जावरा Published by: जगदीश राठौर Updated Tue, 22 Aug 2023 01:05 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

रतलाम/जावरा : (जगदीश राठौर...)

  • अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा (रजिस्टर्ड) ने जन चेतना मंच जावरा (गैर राजनीतिक संगठन) व अन्य संगठनों तथा नागरिकों द्वारा जावरा को जिला घोषित करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, मुख्य सचिव मध्य प्रदेश शासन भोपाल, प्रमुख सचिव (राजस्व) मध्य प्रदेश शासन भोपाल को पत्र लिख ई-मेल प्रेषित किया है. 

  • अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवीलाल राठौर (शिवपुरी),  राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रतन सिंह राठौर (सेवानिवृत्त डिप्टी डायरेक्टर पुलिस प्रॉसीक्यूशन इंदौर), राष्ट्रीय महामंत्री व नगर निगम भोपाल के पार्षद मनोज राठौर (भोपाल), राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष व अपर लोक अभियोजक  के.जी. राठौर गुना ), राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रकाश राठौर (इंदौर), मनोज राठौर (ग्वालियर) तथा हरिओम राठौर पतासे वाले (शिव पुरी), राष्ट्रीय सह प्रवक्ता जगदीश राठौर पत्रकार, विधी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व अपर लोक अभियोजक अभिजीत सिंह राठौर (इंदौर) ने प्रेषित पत्र मीडिया को जारी करते हुए बताया कि जन चेतना मंच जावरा जो गैर राजनीतिक संगठन है.
  • मंच द्वारा वर्ष 1998 से जावरा को जिला बनाने हेतु प्रयास जारी है. इस संबंध में 13 अगस्त 2013 को लगभग 40 हजार नागरिकों द्वारा हस्ताक्षरित ज्ञापन भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जन चेतना मंच जावरा द्वारा दिए गए. रतलाम जिले की आलोट तहसील जो कि रतलाम जिला मुख्यालय से जावरा लगभग 95 किलोमीटर दूर है व ताल तहसील भी 75 क्विंटल दूर है. उज्जैन जिले की खाचरोद तहसील जो उज्जैन जिला मुख्यालय से 78 किलोमीटर दूर है.
  • इससे नागरिकों को जिला मुख्यालय में आने व जाने में आर्थिक व अन्य कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, यदि जावरा को जिला बनाया जाता है, तो इसमें तहसील जावरा, पिपलोदा, आलोट, ताल एवं उज्जैन जिले की खाचरोद तहसील को सम्मिलित कर जावरा को जिला बनाया जा सकता है. क्योंकि जावरा के जिला बनाने से जिला मुख्यालय से आलोट की दूरी लगभग 45 किलोमीटर, ताल की दूरी 27 किलोमीटर एवं खाचरोद की दूरी लगभग 33 किलोमीटर रह जाएगी और इन तीनों तहसीलों के नागरिकों को जावरा जिला मुख्यालय पर आने जाने में सुविधा रहेगी. 
  • वर्तमान में जावरा तहसील में जिला स्तर के कई कार्यालय जैसे एशिया की "ए" ग्रेड मंडी अरनिया पीथा, नवोदय विद्यालय, शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, बीटीआई कॉलेज, कृषि विज्ञान केंद्र, दिल्ली -मुंबई एक्सप्रेस -वे का इंटर एक्सचेंज, 24 वी बटालियन सशस्त्र बल का मुख्यालय, नारकोटिक्स विभाग  (अफीम कार्यालय) के तीन कार्यालय के साथ ही जिला स्तरीय महिला प्रसूति गृह एवं सिविल हॉस्पिटल भवन एवं कई जिला स्तरीय कार्यालय  पूर्व से ही मौजूद है. साथ ही एक लाख की जनसंख्या वाला जावरा शहर गंगा जमुनी- संस्कृति के कई दर्शनीय स्थल है. 
  • आपसे अनुरोध है कि जन चेतना मंच जावरा के साथ ही जावरा की कई सामाजिक संस्थाओं एवं नागरिकों की मांग पर जावरा  जिला घोषित कर सकेंगे तो नागरिकों द्वारा  प्रस्तावित जावरा जिले के नागरिक आपके आभारी रहेंगे. अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवीलाल राठौर सहित अन्य राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने जावरा, पिपलोदा, ताल व आलोट तहसील तथा बड़ावदा, कालूखेड़ा एवं ढोढर टप्पा तहसील के सभी जनप्रतिनिधियों, व्यापारिक, सामाजिक व समाजसेवी  संगठनों के पदाधिकारियों तथा अन्य सभी संगठनों से अपील की है कि वे भी जावरा को जिला बनाने के लिए मुख्यमंत्री, संबंधित अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को पत्र लिख ईमेल आईडी एवं रजिस्टर्ड पत्र भेजें.
और पढ़ें...
विज्ञापन
Next