एप डाउनलोड करें

जहरीली कफ सिरप से मासूमों की मौत पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का जावरा में कैंडल मार्च

रतलाम/जावरा Published by: जगदीश राठौर Updated Fri, 10 Oct 2025 02:20 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

जगदीश राठौर

जावरा( निप्र.) जहरीली कफ सिरप के सेवन से हुई मासूम बच्चों की दर्दनाक मौतों के विरोध में गुरुवार की रात में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा एक शांतिपूर्ण कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। यह मार्च मृत बच्चों को श्रद्धांजलि देने और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर आयोजित किया गया।

फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि बाजार में उपलब्ध कुछ कफ सिरप की शीशियों में घातक जहरीले तत्व मौजूद थे। आरोप है कि ये दवाइयाँ बिना किसी ठोस गुणवत्ता परीक्षण के खुलेआम बेची जा रही थीं, जो बच्चों के लिए जानलेवा सिद्ध हुईं।

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुशील कोचट्टा ने कहा: “यह एक अमानवीय और आपराधिक लापरवाही है, जिसकी हम घोर निंदा करते हैं। हम सरकार से मांग करते हैं कि इस घिनौनी लापरवाही के लिए जिम्मेदार दवा कंपनियों पर तुरंत सख्त कार्रवाई की जाए और पीड़ित परिवारों को न्याय व उचित मुआवज़ा प्रदान किया जाए।”

मार्च के दौरान उपस्थित जनसमूह ने मौन रखकर मृत बच्चों को श्रद्धांजलि अर्पित की एवं मोमबत्तियाँ जलाकर अपनी संवेदनाएँ व्यक्त कीं। स्थानीय नागरिकों में इस घटना को लेकर गहरा शोक और तीव्र आक्रोश व्याप्त है

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next