जगदीश राठौर M. 9425490641
रतलाम :
विधानसभा चुनाव के पश्चात सिंगरौली में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित होगी. प्रतिमा को जयपुर से सिंगरौली ले जाते हुए प्रताप राव ने बताया कि प्रतिमा की कुल लागत ₹3 करोड रुपए होगी 13 ऊंची एवं 12 फिट लंबी अष्टधातु की यह मूर्ति 300 वर्षों तक की गारंटी है.
जयपुर से सिंगरौली जाते वक्त जोयो चौराहा पर करणी सेना प्रमुख एवं जावरा विधानसभा सीट के प्रमुख दावेदार जीवन सिंह शेरपुर एवं उनकी टीम ने प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के उपरांत प्रतिमा के साथ चल रहे, राजपूत समाज के प्रमुख लोगों का पुष्प माला पहना कर स्वागत किया.