एप डाउनलोड करें

Rajsamand News : सेंट पॉल्स सीनियर सेकेंडरी विद्यालय ने क्रिकेट प्रतियोगिता जीतकर इतिहास रचा

राजसमन्द Published by: paliwalwani Updated Sun, 28 Sep 2025 12:24 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

राजसमंद. रीको एरिया स्थित सेंट पॉल्स सीनियर सेकेंडरी विद्यालय 34 वीं जिला स्तरीय अंडर-17 छात्र क्रिकेट प्रतियोगिता जीतकर लगातार दूसरी बार जीतकर इतिहास रच दिया. 

विद्यालय प्राचार्य फादर जॉनी मैथ्यू ने पालीवाल वाणी को बताया कि अंडर 17 छात्र क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेते हुए विद्यालय की टीम फाइनल में श्रीजी पब्लिक स्कूल, नाथद्वारा को एक तरफा मुकाबले में 9 विकेट से हराकर विजेता बनी. सेंट पॉल्स ने लगातार 6 मैच जीतकर जिले भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया. इसके साथ ही दिलेक भटनागर, मोहित प्रताप सिंह हाडा, अक्ष मीणा एवं गौरांग श्रीमाली का राज्य स्तर पर चयन हुआ.

सत्र 2025-26 में अब तक आयोजित खेलकूद प्रतियोगिताओं में सेंट पॉल्स का प्रदर्शन शानदार रहा. शारीरिक शिक्षक राजेश पालीवाल ने पालीवाल वाणी को आगे बताया कि अब तक 23 विद्यार्थियों का अलग-अलग खेल स्पर्धाओं में राज्य स्तर पर चयन हुआ है. विद्यालय प्रबंधन ने सभी खिलाड़ियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को बधाई दी व आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की.

  • Annu Rathore रुद्रांजली 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next