एप डाउनलोड करें

शीतला अष्टमी पर पिपली अहिरान -भील बस्ती में भील बस्ती में कपड़ा फाड़ होली धुलेंडी खेली

राजसमन्द Published by: Paliwalwani Updated Fri, 25 Mar 2022 11:52 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

पिपली अहिरान (देवीलाल भील) : शीतला अष्टमी पर पिपली अहिरान व आसपास के गांवों मे महिलाओं ने माताजी को लगाया ठंडे का भोग महिलाओं ने पूजा कर सुख-समृद्धि की कामना रंग में रंगे नजर आए. महिलाएं पुरुष लड़कियां बच्चे वृद्धजन आदि सभी ने धूमधाम से खेली होली. धुलेंडी एक दूजे को लगाई. गुलाल, पिपली अहिरान, (भील बस्ती) में लड़कों ने कपड़े फाड़ होली खेली. धुलेंडी खेली खेली, अंग्रेजी, बबूल पर डालें शर्ट, टी शर्ट, वा बनियान एक दूजे को गुलाल लगई. बड़ों को तिलक लगाया. वह अपने हम साथियों को गुलाल से खूब रंगा. इस दौरान भील समाज के राणा पूजा संगठन के अध्यक्ष ने कहा कि अभी गर्मी के दिन है. गर्मी के दिन शुरू हो रहे हैं. हमें पानी का सदुपयोग करना चाहिए. फालतू पानी का वेस्ट नहीं करना चाहिए. पानी को बचाना चाहिए. जल ही जीवन है. अभी गर्मी के दिनों में हमें पक्षियों के लिए परिंडे लगाने चाहिए. बेजुबान पक्षियों के लिए इससे हमको पुण्य मिलेगा. साथ ही केमिकल जैसे रंगों का उपयोग नहीं करना चाहिए. इससे हमारे शरीर में ईपेक्शन हो सकता है. पिपली अहिरान सहित आसपास के गांवों में शीतला अष्टमी पर होली धुलेंडी धूमधाम से मनाई गई. इस दौरान विभिन्न मोहल्लों बस्तियों गलियों आदि क्षेत्रों में जमकर होली खेली गई. इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता देवीलाल भील, रतन लाल लादू, राणा, मनोहर, कैलाश, मदन, माधव, दिनेश, हिम्मत भाट आदि ने उत्साह पूर्वक पर्व मनाया.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next