सुंदरचा । 44 श्रेणी पालीवाल समाज अध्यक्ष श्री शंकरलाल पुरोहित, मंत्री श्री तुलसीराम बागोरा ने पालीवाल वाणी को बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी अखिल भारतीय पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी षष्ठम खेलखुद प्रतियोगिता 2021 अटल सेवा केंद्र सुंदरचा जिला राजसमंद, राजस्थान में दिनांक 28 फरवरी से 2 मार्च 2021 तक आयोजित होगी। जिसमें कबड्डी, वॉलीबॉल,-समेसींग वे शुटिंग, रस्साकस्सी, कुर्सी रेस (वरिष्ठ नागरिक) प्रतियोगिता में भाग लेगे। बालिका वर्ग-कबड्डी (केवल दिनांक 1 मार्च 2021) को होगी और सोमवार दिनांक 1 मार्च 2021 सोमवार को रात्रि 8 : 00 बजे से भक्त प्रहलाद नाट्य मंचन होगा। सभी आयोजन में समस्त खेलप्रेमी एवं पालीवाल समाज बंधु सादर आमंत्रित है। आयोजनकर्ता सर्वश्री शंकरलाल पुरोहित अध्यक्ष, लेहरीलाल दवे उपाध्यक्ष, तुलसीराम बागोरा मंत्री, लक्ष्मीनारायण पुरोहित खेलमंत्री, भगवतीलाल जोशी खेल मंत्री तथा समस्त कार्यकारिणी सदस्य एवं स्थानीय प्रतिनिध में सेवाराम बागोरा अध्यक्ष ग्राम. सुंदरचा, नंदकिशोर बागोरा संरक्षक सुंदरचा, सोहनलाल पालीवाल उपाध्यक्ष ग्राम. सुंदरचा एवं समस्त ग्रामवासी ने समाजजनों से अपील की है कि आयोजन में पधार कर होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाएं। आयेजन आपका आपना हैं। कार्यक्रम के आयोजक 44 श्रेणी पालीवाल समाज हैं।
उदघाटन समारोह दिनांक 28 फरवरी 2021 को प्रात 9 : 00 बजे से उद्घाटनकर्ता डॉ सीपी जोशी विधानसभा अध्यक्ष, मुख्य अतिथि मदन पालीवाल चेयरमेन मिराज ग्रुप, अतिथि विशिष्ट अतिथि उदयलाल आंजना सहकारिता मंत्री, अशोक चांदना खेल मंत्री, विशिष्ट अतिथि देवकीनंदन गुर्जर जिलाध्यक्ष कांग्रेस, हरिसिंह राठौड़ पीसीसी सदस्य, महेश प्रताप सिंह लखावत समाजसेवी, नारायणसिंह भाटी पूर्व जिला प्रमुख, शांतिलाल कोठारी पूर्व प्रधान, अशोक टांक सभापति, खुमसिंह मुंदावत पंस. सदस्य होगें।
दिनांक 2 मार्च 2021 मंगलवार दोपहर 1 : 00 बजे से समापन समारोह के सर्वश्री मुख्य अतिथि दिया कुमारी सासंद राजसमंद, अतिविशिष्ट अतिथि श्रीमती रतनीदेवी जाट जिला प्रमुख राजसमंद, धर्मनारायण जोशी मावली विधयक, श्रीमती सोहनी देवी गुर्जर उपजिला प्रमुख, विशिष्ट अतिथि वीरेन्द पुरोहित जिलाध्यक्ष भाजपा, अरविंद सिंह राठौड़ प्रधान, श्रीमती दिप्ती किरण माहेश्वरी युवा समाजसेविका, सुरेश कुमावत उप प्रधान, भानु पालीवाल पूर्व प्रधान, बहादुर सिंह राठौड़ जिला सदस्य, गणेश पालीवाल मंडल अध्यक्ष भाजपा होगें।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो- Narendra Paliwal-Nanalal Joshi...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406