एप डाउनलोड करें

Paliwal News : वैदिक ज्योतिष सात दिवसीय शिविर का समापन केलवा में

राजसमन्द Published by: paliwalwani Updated Mon, 06 Jan 2025 10:37 PM
विज्ञापन
Paliwal News : वैदिक ज्योतिष सात दिवसीय शिविर का समापन केलवा में
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

‌केलवा. सात दिवसीय वैदिक ज्योतिष शिविर गायत्री मंदिर अंबावा में संपन्न हुआ. श्री राधा माधव वैदिक संस्थान एवं 24 श्रेणी पालीवाल समाज केलवा द्वारा गायत्री मंदिर अंबावा पर शिविर का आयोजन किया गया.

ब्राह्मण बटुकों को प्रतिदिन संध्या वंदन, प्राणायाम, पवित्रीकरण, आचमन, शिखा बंधन, पृथ्वी नमस्कार, देव पूजन, सूर्य अर्घ्य विधि, आजपा जप (गायत्री) विधि, ब्राह्मण के षट्कर्म ज्योतिष पंचांग इत्यादि कर्म सिखाए गये. वैदिक ज्योतिष शिविर समापन समारोह में 24 श्रेणी पालीवाल समाज के अध्यक्ष श्री बद्रीलाल पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया की वैदिक ज्योतिष शिविर का आयोजन समय-समय पर किया जाएगा. बालक/बालिकाओं को आशीर्वाद प्रदान किया.

पालीवाल नवयुवक मंडल अध्यक्ष श्री मनीष पालीवाल ने पालीवाल वाणी को आगे बताया कि शिविर में ज्यादा से ज्यादा वैदिक ज्योतिष शिविर बटुकों भाग लेना चाहिए. पंडित मनीष पालीवाल ने मंत्रोच्चारण कर सभी का अतिथि देवो भव का स्वागत किया. साथ ही सभी बटुकों का परिचय करवाया एवं समस्त शिविर में भाग लेने वाले बटुकों को वेदमाता गायत्री मंत्र मंत्रोच्चारण की छायाचित्र व धोती, देकर सम्मानित किया गया.

इस दौरान युवा ब्रह्मशक्ति मेवाड़ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री सत्यनारायण पालीवाल, युवा ब्रह्मशक्ति मेवाड़ शाखा केलवा अध्यक्ष कमलेश पालीवाल, समाजसेवी रामनारायण पालीवाल, रामचंद्र पालीवाल, भंवर पालीवाल, गोपाल पालीवाल, राजकुमार पालीवाल (प्रियंका), संजय पालीवाल, मदन पालीवाल, प्रदिप पालीवाल, मुकेश पालीवाल, दिपक पालीवाल, गोपाल पालीवाल, राकेश पालीवाल, ओमप्रकाश पालीवाल, मूलशंकर पालीवाल एवं समस्त 24 श्रेणी पालीवाल समाज एवं पालीवाल नवयुवक मंडल केलवा सदस्यगण उपस्थित थे.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next