एप डाउनलोड करें

प्राचीन श्री देवनारायण मंदिर बामन टुकड़ा पर 24 को टुक बाऊजी का रात्रि जागरण

राजसमन्द Published by: paliwalwani.com Updated Thu, 20 Aug 2020 11:38 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

बामन टुकड़ा। प्राचीन श्री देवनारायण मंदिर बामन टुकड़ा पर होने वाले टुक बाऊजी का प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भादवा माह की छट दिनांक 24 अगस्त 2020 सोमवार को वार्षिक रात्रि जागरण का आयोजन किया जा रहा है, दिनांक 25 को ध्वाजारोहण का कार्यक्रम सुबह संपन्न होने जा रहा है। सभी भक्तों से अनुरोध है कि अपने-अपने आराध्य प्रभु की सेवा कोरोना संक्रमित के बचाव के साथ एवं सामाजिक दुरियां का पालन करते हुए प्रभु की आराधना करें। उक्त यह सुचना केवल भक्तो के लिए है। कृपया अपने घर पर ही पूजा-अर्चना करे। यह निर्णय कोविड-19 की वजह से लिया गया है। सभी भोपाओं प्रभु से आराधना और प्रार्थना करते हुए शीघ्र कोरोना संक्रमित बीमारी को दुर करने के लिए प्रार्थना के साथ पूजा-अर्चना करेगें।

● निवेदक : श्री देवनारायण मंदिर बामन टुकड़ा-टुक बाऊजी जिला राजसमंद, राजस्थान

नोट : नोवल कोविड-19 कोरोना संक्रमित वायरस के चलते कई स्थानों पर लॉकडाउन की प्रकिया शुरू हो सकती है, आप सभी भक्तों से अनुरोध है कि धार्मिक स्थालों पर जाने से पहले मिलने वाली सुविधा की जानकारी प्राप्त कर ले अथवा आपको आने-जाने में असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। 

● पालीवाल वाणी ब्यूरो...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app   सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406 

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next