एप डाउनलोड करें

बामन टूंकड़ा ग्राम पंचायत में कोविड-19 को लेकर जागरूकता की कार्यशाला का आगाज

राजसमन्द Published by: Kishan Paliwal-M. Ajnabee Updated Fri, 04 Sep 2020 02:27 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

बामन टूंकड़ा । (राकेश दवे...9057783203) कोरोना जागरूकता को लेकर जहां देश-भर में डर और दशहत भरा वार्तावरण निर्मित हो रहा है, वहीं नोवल कोविड-19 के जाबांज सिपाही देशवासियों के लिए एक मिशाल बन कर जन सेवा में रात-दिन तर्त्पर रहकर अपनी सेवाएं विभिन्न प्रकार से प्रदान कर रहे है। कल बामन टूंकड़ा ग्राम पंचायत के आरवाड़ा ग्राम में एक दिवसीय कोरोना जागरूकता की कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें जिले से ’’राज्य संदर्भ’’ मातृशक्ति राखी पालीवाल ने अपना उद्बोधन में ग्रामीण वासियों को जागरूकता का संदेश देते हुए कोविड-19 में सावधानियां व् बार-बार हाथ धोने हेतु संदेश दिया व जिला संदर्भ व्यक्ति श्री मनीष दवे ने कोरोना संक्रमित महामारी बीमारी से बचाव और रखरखव पर विशेष ध्यान रखने की बात कही और किस प्रकार एक-दुसरे से कैसे वार्तालाप करें उस संबंध में बातचीत कर ग्रामीण वासियों को विस्तार से बताया। सरपंच एवं पालीवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री लहरीलाल दवे ने ग्रामीण जनता को बताया कि शासन के द्वारा बताए गए दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए समाजिक दुरियां बनाकर अपने नित्य काम-काज करें..जिससे आप और हम कोरोना को हराकर विश्व व्यापी महामारी पर विजय पा सकते है। आप सभी लोगों से अपील करते है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन पुर्णता रूप करें और दुसरों को भी प्रेरित करें। इस मौके पर पंचायत सहायक, वार्ड पंच, ग्रामीणजन आदि मौजूद थे। 

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Kishan Paliwal-M. Ajnabee...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app  सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next