पिपलांत्री.
पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी पिपलांत्री के वरिष्ठ समाजसेवी श्री दुर्गा शंकर पिता बह्मलीन श्री देव किशन जी पालीवाल (ग्राम. पिपलांत्री) का कल दिनांक 22 अप्रैल 2024 सोमवार को निधन हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 23 अप्रैल 2024 मंगलवार को प्रात : 7.00 बजे निज निवास ग्राम. पिपलांत्री जिला राजसंद, राजस्थान से पिपलांत्री मुक्तिधाम जाएगी.
आप सर्वश्री हरिशंकर पालीवाल मदन लाल पालीवाल, लीलाधर पालीवाल के पूजनीय पिताजी थे. उक्त जानकारी समाजसेवी श्री सुरेश पालीवाल एवं समाजसेविका श्रीमती तारा देवी पालीवाल, उदयपुर ने पालीवाल वाणी को दी.